Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48 घंटे बाद महंगी हो जाएंगी हीरो की टू-व्हीलर्स, बचत करने का आखिरी मौका

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 07:23 AM (IST)

    अगर आप भी हीरो की दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं तो जल्द खरीद लें नहीं तो आपको 3000 रुपये तक का झटका लग सकता है। दरअसल 1 जुलाई से हीरो अपनी सभी टू-व्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।

    Hero Image
    1 जुलाई से महंगी को जाएगी इन गाड़ियों की कीमतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई से अपने सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की रेंज में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की और ये नई कीमतें 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासिक बिक्री लाखों को पार करने के साथ, यह मूल्य वृद्धि सीधे लाखों ग्राहकों को प्रभावित करती है। मई 2022 में, हीरो मोटोकॉर्प ने 4,66,466 इकाइयों की घरेलू बिक्री की सूचना दी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ग्राहकों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ परेशान न करें, कंपनी इसे चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों पर डालेगी।

    इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने 5 अप्रैल से अपने बाइक और स्कूटर की कीमतों में वृद्धी करने की घोषणा की थी। उस समय कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत में लगातार हो रही वृद्धि के कारण ये कदम उठाना पड़ रहा है। हीरो मोटोकॉर्प के प्रेस रिलीज के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए जरूरी है। कंपनी ने कहा कि दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी। हीरो अपने बाइक और स्कूटर की कीमते 2000 रुपये तक बढ़ा सकती है।

    गौरतलब है कि भारतीय वाहन बाजार अभी तक कोरोना महामारी के प्रभाव से उबार नहीं पाया है, जिसका अनुमान पिछले कुछ महीनों की कम बिक्री से लगाया जा सकता है। साथ ही हाल के दिनों में ईंधन की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

    हीरो मोटोकॉर्प कई तरह के मॉडल बेचती है, एंट्री-लेवल HF100 की कीमत 51,450 रुपये से शुरू होती हैं, जबकि Xpulse 200 4V की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

    comedy show banner
    comedy show banner