Move to Jagran APP

Year Ender 2023: BNCAP से लेकर Standard 6 Airbags तक, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पैसेंजर सेफ्टी के लिए हुए ये बदलाव

भारत में कारों की सुरक्षा का आकलन करने के उद्देश्य से भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) की शुरूआत भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में महत्वपूर्ण विकासों में से एक है। इन सुरक्षा मानकों को टाटा और महिंद्रा सहित अन्य भारतीय कार निर्माताओं द्वारा अपनाए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा अधिकांश वाहनों में कई आवश्यक सेफ्टी फीचर्स पेश किए गए हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Tue, 19 Dec 2023 09:00 PM (IST)Updated: Tue, 19 Dec 2023 09:00 PM (IST)
Year Ender 2023 होते-होते इंडस्ट्री को बहुत कुछ नया मिला है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस वर्ष इंडियन ऑटो मार्केट में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। अपने लेख में हम इस विषय पर ही बात करने वाले हैं। हम जानेंगे कि Year Ender 2023 होते-होते इंडस्ट्री को क्या कुछ नया मिला है और इसने किन उतार-चढ़ाव का सामना किया है।

loksabha election banner

लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या के साथ कार मेकर और सरकार दोनों यात्री सुरक्षा पर जोर दे रहे हैं। इसको लेकर कई नए कदम उठाए गए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें- Triumph Speed 400 को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका! 31 दिसंबर के बाद बढ़ जाएंगे दाम; जानिए नए प्राइस

BNCAP  की शुरुआत 

भारत में कारों की सुरक्षा का आकलन करने के उद्देश्य से भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) की शुरूआत, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में महत्वपूर्ण विकासों में से एक है। वहीं, हुंडई और किआ जैसे वाहन निर्माताओं ने अपने पूरे वाहन लाइनअप में 6 एयरबैग अनिवार्य करके बेहरीन फैसला लिया है।

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स 

इन सुरक्षा मानकों को टाटा और महिंद्रा सहित अन्य भारतीय कार निर्माताओं द्वारा अपनाए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, अधिकांश वाहनों में आवश्यक सेफ्टी फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, बच्चों के लिए डिजाइन की गई ISOFIX सीट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडास फीचर्स शामिल हैं।

Electric Cars की लॉन्चिंग

भारतीय बाजार के अंदर लगातार इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है और इसको ध्यान में रखते हुए इंडियन कारमेकर्स ने साल 2023 में अपने कई इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पेश किए हैं।लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो इनमें MG Comet से लेकर 2024 Tata Nexon EV जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में भी कई नए प्रोडक्ट पेश किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- Kia Sonet facelift की आज रात से शुरू होगी प्री-बुकिंग, इस रेफरल कोड से जल्दी मिलेगी डिलीवर; पढ़ें डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.