Alto से लेकर Swift तक, Maruti Suzuki की ये 3 कारें जिनके ग्लोबल वर्जन हैं ज्यादा दमदार
Maruti Suzuki भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें बनाती है, लेकिन इसकी Alto, Swift और Fronx जैसी पॉपुलर गाड़ियों के ग्लोबल वर्जन में भारत की तुलना में ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलती हैं। इनमें ADAS (एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम), ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो सुरक्षा और प्रदर्शन को बढ़ाते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी भारत के पैसेंजर कार बाजार पर अपना दबदबा बनाए हुए है। कंपनी की गाड़ियां हर साल सबसे ज्यादा बिकती है। कंपनी की कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर मॉडल, जो सुजुकी के नाम से ग्लोबल बाजार में बेची जाती है। यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इनमें बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लेकर शानदार पावरट्रेन तक शामिल है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की Alto, Swift और Fronx काफी पॉपुलर है। ग्लोबल बाजार में इन गाड़ियों को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकी के इन तीन मॉडल के बारे में, जिनमें ग्लोबल वर्जन में भारत की तुलना में बेहतरी फीचर्स के साथ पेश किया जाता है।
1. Suzuki Alto ADAS
सुजुकी ऑल्टो को ग्लोबल बाजार में ADAS फीचर के साथ पेस किया जाता है। इसके साथ ही इसमें 2025 सुजुकी ऑल्टो में ऑप्शनल 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स फीचर्स से लैस है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, कप होल्डर्स, पावर विंडो और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं हाल ही में इसका फेसलिफ्ट जापान में पेश किया गया है, जिसका डिजाइन काफी बदला हुआ है।
2. Suzuki Swift AWD
ग्लोबल बाजार में सुजुकी स्विफ्ट ऑल-व्हील ड्राइव के साथ के साथ पेश किया जाता है। यह सिस्टम तब काम करता है, जब गाड़ी को कम ट्रैक्शन मिलता है। इसमें टॉर्क टॉर्क को सामने वाले पहियों से पिछले पहियों पर ट्रांसफर करता है। इसमें और भी कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो डुअल-सेंसर ब्रेक सपोर्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन है। इसके साथ ही इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है।
3. Suzuki Fronx ADAS
मारुति सुजुकी इंडिया भारतीय बाजार में Fronx को जल्द ही ADAS (एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसे ग्लोबल बाजार में पहले से ही ADAS फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसमें डुअल-सेंसर ब्रेक सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C इंजन दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।