Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के अंत तक फोर्ड लांच कर सकती है इकोस्पोर्ट का फेसलिफ्ट वैरिएंट, जानिये किन बदलावों के साथ आएगी एसयूवी!

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 06:33 AM (IST)

    फोर्ड ने महिंद्रा के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त कर दिया। जिसके बाद दोनो कंपनी इंजन से लेकर डिजाइन तक कुछ भी साझा नहीं करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मान ...और पढ़ें

    Hero Image
    साल के अंत तक फोर्ड लांच कर सकता है इकोस्पोर्ट का फेसलिफ्ट वैरिएंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की भारत में सब-कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में पॉपुलर एसयूवी इकोस्पोर्ट है। यह कार पिछले लंबे समय से इस सेग्मेंट में बिना किसी बड़े डिजाइन बदलाव के बावजूद भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। हालांकि इकोस्पोर्ट को हाल ही में एक नए SE ट्रिम के साथ पेश किया गया था, जिसके रियर प्रोफाइल से टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील को अब हटा दिया गया है। भारतीय बाज़ार में कथित तौर पर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट को शुरू करने वाली यह कार लगातार अपनी पॉवरफुल परफॉर्मेंस और दमदार लुक्स के चलते तमाम कंप्टीटर्स के बीच अपना एक मजबूत स्थान बनाए हुए है। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस साल के अंत में इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वैरिएंट को बाज़ार में उतारने वाली है, जो एक नए इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इकोस्पोर्ट फिलहाल दो इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाज़ार में आती है, जिसमें एक 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, तो वहीं दूसरा 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन शामिल है। जिसमें पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर और 150Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम हैं, तो वहीं डीजल में यह एसयूवी 99bhp की पावर और 215Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वैरिएंट में अपने ड्रैगन इंजन का उपयोग कर सकती है। जो मौजूदा मॉडल में देखने को मिलता है। गौरतलब है कि हाल ही में महिंद्रा और फोर्ड ने अपनी साझेदारी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है और अब फोर्ड महिंद्रा एंड महिंद्रा के किसी भी इंजन या प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपने वाहनों में नहीं करेगा। माना जा रहा था कि फोर्ड इकोस्पोर्ट एक 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को लाने वाला था जो महिंद्रा की एक्सयूवी 300 की तर्ज पर आधारित था।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Ford EcoSport फेसलिफ्ट में महत्वपूर्ण डिज़ाइन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें ऑल-न्यू फ्रंट फासीया मिलने की उम्मीद है, जो फोर्ड की नई बड़ी एसयूवी से प्रेरित होगी। इसके अलावा इसमें एक बड़ा रेडिएटर ग्रिल, एक ट्रिपल एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट) सेटअप और स्लीक हेडलैंप सेटअप भी दिया जाएगा। नई ईकोस्पोर्ट के इंटीरियर में भी ध्यान देने योग्य बदलाव देखने को मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स, अपडेटेड डैशबोर्ड और अन्य सुविधाओं के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

    बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फोर्ड ने अपनी नेक्स-जेन ईकोस्पोर्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी तैयार कर लिया है, जिसे कंपनी द्वारा साल 2022-23 में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके ग्लोबल लांच के साथ ही साल 2023 में नए मॉडल के भारत में आने की भी संभावनाएं हैं। भारत में लगातार बढ़ते एसयूवी के क्रेज़ को देखते हुए कंपनी नई इकोस्पोर्ट के साथ-साथ भारत में टेरिटरी SUV भी को भी लांच कर सकती है। गौरतलब है कि Ford ने अपनी आगामी C-SUV को बंद कर दिया है, जिसकी योजना Ford-Mahindra JV के तहत बनाई गई थी।