Ford Endeavour Update: देश की पॉपुलर एसयूवी का कंपनी ने बंद किया बेस वैरिएंट, जानें क्या है कारण
कुल मिलाकर फोर्ड अब एसयूवी को तीन प्रकारों में पेश कर रही है जिनमें टाइटेनियम + 4X2 एटी टाइटेनियम + 4X4 एटी और स्पोर्ट 4X4 एटी शामिल है। कंपनी ने एंडेवर एसयूवी के लाइन अप में बदलाव के बारे में कोई घोषणा नहीं की है

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Ford Endeavour Base Variant Discontinued : फोर्ड इंडिया भारत में अपनी Ford Endeavour एसयूवी के लिए खासी प्रसिद्व है, जिसके वेरिएंट लाइन अप में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। बता दें, ऑटोमेकर ने इस कार के बेस मॉडल यानी टाइटेनियम 4x2 वेरिएंट को बंद कर दिया है। जिसके चलते फोर्ड एंडेवर एसयूवी अब केवल दो ट्रिम्स टाइटेनियम+ और स्पोर्ट में उपलब्ध है। इसका बेस वैरिएंट बंद होने के साथ भारत में एंडेवर की कीमत अब लगभग 30 लाख के बजाय 33.8 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
कम मांग के चलते लिया गया निर्णय
कुल मिलाकर, फोर्ड अब एसयूवी को तीन प्रकारों में पेश कर रही है, जिनमें टाइटेनियम + 4X2 एटी, टाइटेनियम + 4X4 एटी, और स्पोर्ट 4X4 एटी शामिल है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि कंपनी ने एंडेवर एसयूवी के लाइन अप में इस बदलाव के बारे में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है, कि यह निर्णय कार की मांग के आधार पर लिया गया है। क्योंकि वेरिएंट लाइन-अप में इस तरह के बदलाव ऑटोमेकर्स ग्राहकों की प्राथमिकताओं के आधार पर करते हैं।
अन्य कोई बदलाव को लेकर रिपोर्ट
बता दें, कंपनी ने बेस वैरिएंट को बंद करने के अलावा इसमें कोई अन्य फेरबदल नहीं किया है। यानी इसमें पहले की तरह ही 2.0-लीटर EcoBlue डीजल इंजन मिलता है, जो 420 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 168 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए, Ford India SUV को केवल 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश करती है। वहीं इस कार पर कोई मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं है, और यह 2WD और 4WD ड्राइवट्रेन दोनों के साथ आती है।
बतौर सुरक्षा फीचर्स इस एसयूवी में सात एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और हिल लॉन्च असिस्ट शामिल हैं। एंडेवर भारत में एमजी ग्लॉस्टर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4, फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस, टोयोटा फॉर्च्यूनर आदि को टक्कर देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।