Ford Ecosport फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये खास बदलाव, सामने आई जानकारी
Ford Ecosport के कंपनी नेक्स्ट जेन मॉडल को 2022 या 2023 तक पेश करेगी। लेकिन उससे पहले कंपनी भारत में इसके फेसलिफ्ट वैरिएंट पर काम कर रही है जिसे कई ब ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिकी कार निर्माता, Ford अगली पीढ़ी की EcoSport कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जिसे 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में आने की उम्मीद है। नेक्स जेन इकोस्पोर्ट के लॉन्च करने से पहले, Ford भारतीय बाजार में मौजूदा EcoSport को अपग्रेड करेगी। दरअसल, भारत में Ford EcoSport फेसलिफ्ट की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
डिजाइन : नई फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में दिखने वाले बदलावों की बात करें तो इस एसयूवी में निचले बम्पर पर नए एल-आकार के डीआरएल (डेटाइम रनिंग लैंप), नए सर्कुलर फॉग लैंप, नई ग्रिल डिजाइन और री-स्टाइल फ्रंट बम्पर के देखने को मिलेगा। इसके अलावा इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील्स भी देखे जा सकेंगे। वहीं साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पिछले हिस्से में भी कंपनी ने मौजूदा मॉडल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया है।
इंटीरियर : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में केबिन के अंदर भी कुछ बदलाव दिये जा सकते हैं। कंपनी इसमें नया SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है, जो Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इसमें इसके राइवल्स की टक्कर में उन्नत कनेक्टेड कार तकनीक दे सकती है। इसमें सीटों के लिए नई अपहोल्स्ट्री मिलने की भी उम्मीद है। वहीं ये एसयूवी 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि को बरकरार रखेगी।
इंजन : फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन विकल्पों 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल के साथ ही आने की बात कही जा रही है। एसयूवी का मौजूदा पेट्रोल मॉडल 121bhp की पावर और 149Nm के टार्क जनरेट करता है, वहीं इसका डीज़ल वैरिएंट 99bhp की पावर और 215Nm का पीक टार्क पैदा करने की क्षमता वाला है। इस एसयूवी में फिलहाल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है जो आगे के पहियों को पावर देता है, माना जा रहा है कि यही ट्रांसमिशन विकल्प इसके फेसलिफ्ट वैरिएंट में भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक वैकल्पिक रूप में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर पेश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।