Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST घटने से Force Motors के ये मॉडल हुए सस्ते, देखें इसकी गाड़ियों की नई कीमतें

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    फोर्स मोटर्स ने जीएसटी दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देने का ऐलान किया है। सरकार द्वारा जीएसटी दरें 28% से घटाकर 18% करने के बाद कंपनी के ट्रैवलर ट्रैक्स मोनोबस अर्बानिया और गुरखा जैसे मॉडलों की कीमतों में कमी आई है। फोर्स ट्रैवलर की कीमतों में 1.18 लाख से 4.52 लाख तक की गिरावट आई है। फोर्स गुरखा के दाम भी कम हुए हैं।

    Hero Image
    GST कटौती के बाद Force Motors की गाड़ियां हुईं सस्ती

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Force Motors ने एलान किया है कि वह GST दरों में आई कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगा। सरकार ने 28% से घटाकर 18% तक GST दरें तय की हैं, जिसका सीधा असर Force Motors के कई वाहनों पर पड़ा है। कंपनी के Traveller, Trax, Monobus, Urbania और Gurkha जैसे पॉपुलर मॉडल अब पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Force Traveller

    मॉडल कीमत में कमी (रुपये में)
    Traveller ₹1.18 लाख – ₹4.52 लाख
    Trax ₹2.54 लाख – ₹3.21 लाख
    Monobus ₹2.25 लाख – ₹2.66 लाख
    Urbania ₹2.47 लाख – ₹6.81 लाख
    Gurkha ₹92,900 – ₹1.25 लाख

    Force Traveller रेंज में स्कूल बसें, एंबुलेंस, पैसेंजर और कार्गो डिलीवरी वैन शामिल हैं। इस सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 65% से ज्यादा है। अब GST कटौती के बाद इसकी कीमतों में ₹1.18 लाख से ₹4.52 लाख तक की गिरावट आई है।

    2. Force Trax

    Trax रेंज में Cruiser, Toofan और Citiline जैसे मॉडल शामिल हैं। ये वाहन अपनी मजबूत बॉडी और कठिन इलाकों में चलने की क्षमता के लिए मशहूर हैं। अब Trax मॉडल 2.54 लाख रुपये से 3.21 लाख रुपये तक सस्ते मिलेंगे।

    3. Force Monobus

    Monobus भारत की पहली 33/41-सीटर मोनोकोक बस है, जो पारंपरिक मॉडलों से 1,000 किलो हल्की है। इसमें 2.6-लीटर Mercedes-आधारित इंजन मिलता है, जो 114 hp और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अब इसकी कीमतों में 2.25 लाख रुपये से 2.66 लाख रुपये तक की कटौती हुई है।

    4. Force Urbania

    Urbania को 10, 13 और 16-सीटर ऑप्शन्स में बेचा जाता है। इसमें 25 सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे ट्रिपल AC, रिक्लाइनिंग सीट्स, पैनोरमिक विंडो और USB चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं। अब GST कटौती के बाद इसकी कीमत 2.47 लाख रुपये से 6.81 लाख रुपये तक घट गई है।

    5. Force Gurkha

    ऑफ-रोडिंग के शौकीनों की पसंदीदा SUV Gurkha भी अब सस्ती हो गई है। इसमें 2.6-लीटर इंजन मिलता है जो 140 PS और 320 Nm का टॉर्क देता है। SUV में 4X4 इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट, 233mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 700mm वाटर वेडिंग कैपेसिटी जैसी खूबियां हैं। अब Gurkha की कीमत में 92,900 रुपये से 1.25 लाख रुपये तक की कमी आई है।