Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Force Gurkha 5-door की पहली झलक आई सामने, जानिए पहले से कितनी बदली

    Force Motors ने Gurkha के 5-door version का टीजर पेश किया है और कंपनी इस पर काफी समय से काम कर रही थी। आगामी फोर्स गुरखा पांच दरवाजों वाली एसयूवी 2022 से डेवलप की जा रही है। एक हालिया टीजर से इसकी आउटलाइन और डिजाइन एलीमेंट का पता चलता है। फोर्स गुरखा पांच दरवाजों वाली एसयूवी का लंबा व्हीलबेस केबिन के अंदर अधिक जगह प्रदान करेगा।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 13 Apr 2024 12:04 PM (IST)
    Hero Image
    Force Gurkha 5-door की पहली झलक सामने आई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Force Motors ने Gurkha के 5-door version का टीजर पेश किया है और कंपनी इस पर काफी समय से काम कर रही थी। उम्मीद है कि नया 5-डोर मॉडल 3-डोर मॉडल के ऊपर प्लेस किया जाएगा, जो ऑफ-रोड उत्साही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। गुरखा का 5-डोर संस्करण जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होना चाहिए और यह आगामी थार 5-डोर को कंपीट करेगी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर डिजाइन

    आगामी फोर्स गुरखा पांच दरवाजों वाली एसयूवी 2022 से डेवलप की जा रही है। एक हालिया टीजर से इसकी आउटलाइन और डिजाइन एलीमेंट का पता चलता है। एसयूवी में तीन दरवाजे वाले संस्करण की तुलना में लंबा व्हीलबेस, एडिशनल विंडो और एडिशनल डोर दिए जाएंगे। इसे अपडेटेड लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया जाएगा। टीजर में स्नोर्कल के साथ गोलाकार एलईडी हेडलैम्प और नए अलॉय व्हील भी नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Mileage Tips: बाइक से निकालना है बेहतरीन माइलेज, तो तुरंत करें ये काम; पहले दिन से ही दिखेगा असर

    इंटीरियर

    फोर्स गुरखा पांच दरवाजों वाली एसयूवी का लंबा व्हीलबेस केबिन के अंदर अधिक जगह प्रदान करेगा। इसका मतलब यह है कि पीछे बैठने वालों को आसानी से अंदर आने और बाहर निकलने के लिए अधिक जगह मिलेगी। तीन दरवाजों वाले संस्करण में पीछे बैठने वालों को टेलगेट से या आगे की सीटों को आगे खिसकाकर प्रवेश करना होता था।

    आगामी 5-डोर वर्जन को पांच, छह और सात-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि इंटीरियर डिजाइन वैसा ही रहेगा।

    इंजन

    फोर्स गुरखा अपने 5-डोर वर्जन में भी मर्सिडीज-बेंज से प्राप्त 2.6-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 89 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ये 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ 4x4 सिस्टम के साथ आएगा।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen Taigun पर मिल रहा 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट, बेहद सस्ती हो गई देश की सबसे सेफ एसयूवी