बन गई हवा में उड़ने वाली Flying Car..सड़क पर भी चलेगी, मिले हजारों प्री-ऑर्डर, एयरपोर्ट पर टेस्टिंग शुरू
एक उड़ने वाली कार जल्द ही आ रही है जो सड़क पर चलने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम होने पर ऊपर से उड़कर आपको मंजिल तक पहुंचाएगी। अमेरिका की कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने एक ऐसी फ्लाइंग कार बनाई है जिसकी टेस्टिंग कैलिफोर्निया में चल रही है। यह कार सड़क पर भी चल सकती है और हवा में भी उड़ सकती है। कंपनी का दावा कि इसकी ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर होगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही एक ऐसी कार आने वाली है, जो सड़क पर चलने के साथ ही ट्रैफिक जाम होने पर ऊपर से उड़कर आपके मंजिल तक पहुंचाएगी। इस ऊड़ने वाली कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसकी टेस्टिंग कैलिफोर्निया के हवाई अड्डे पर किया जा रहा है। अमेरिका की कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने एक ऐसी फ्लाइंग कार बनाई है, जो सड़क पर चलने के साथ ही हवा में भी उड़ सकेगी। आइए विस्तार में इस फ्लाइंग कार के बारे में जानते हैं।
फ्लाइंग कार की खासियत
View this post on Instagram
- एलेफ की फ्लाइंग कार Model A बाजार में मौजूद बाकी गाड़ियों से बिल्कुल अलग है। इस फ्लाइंग कार की तरह ही सैमसॉन स्काई और आस्का जैसी अन्य कंपनियां भी बना रही है, लेकिन उनमें वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (VTOL) की क्षमता नहीं है। यह कार सड़क पर भी चल सकती है और सीधे सड़क से ही हवा में उड़ सकती है। इसका एयरफ्रेम डिजाइन एक सामान्य कार की तरह है, लेकिन इसके इसके ऊपर और नीचे जाली लगी है। इसके अंदर आठ प्रोपेलर हैं जो वर्टिकल लिफ्ट के लिए हवा जनरेट करते हैं।
- हवा में जाने पर, वाहन 90 डिग्री घूम जाता है, ताकि उसके किनारे पंखों का काम कर सकें। कंपनी का कहना है कि इसकी ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर (200 मील) होगी। कंपनी का यह भी दावा है कि यह गाड़ी टेस्ला या किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ी की तुलना में कम ऊर्जा का उपयोग करती है।
- इसमें एक बैकअप ग्लाइडर सिस्टम है और एक स्वचालित प्रणाली भी है जो संचार टूटने पर विमान को घर वापस भेज सकती है। इसमें एक किल स्विच भी है जो आपात स्थिति में सभी प्रोपेलर को तुरंत बंद कर देता है। इसे एक ऑनबोर्ड पायलट के साथ या उसके बिना भी उड़ाया जा सकता है। एक रिमोट पायलट सभी उड़ानों की निगरानी करता है।
फ्लाइंग कार की कीमत
अमेरिका की कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स के जरिए बनाए जा रहे इस फ्लाइंग कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये (करीब $300,000) है। कंपनी को इस फ्लाइंग कार को लेकर अभी तक 3,300 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।