Flex-Fuel Car: भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार महीने के अंत में होगी लॉन्च, डीजल-पेट्रोल से मिलेगी बड़ी राहत
इस तरह के फ्यूल से पेट्रोल का इस्तेमाल कम होगा। यूजर्स महीनें में हजारों रुपये भी बचा सकते हैं। माइलेज के मामले में भी ये गाड़ी बेहतरीन साबित होगी। फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली कारें बिना किसी दिक्कत के अपने स्टैंडर्ड फ्यूल के अलावा दूसरे फ्यूल से भी चल सकती हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के चलते लोग काफी परेशान हैं। इसी का फायदा उठाने के लिए टोयोटा 28 सितंबर को देश की पहली Flex-Fuel Car पेश करने के लिए तैयार है। इस गाड़ी का नाम टोयाटा कोरोला हाइब्रिड है, जो इस समय ब्राजील जैसे बाजारों में बिक्री पर है।
इस गाड़ी में इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल का इस्तेमाल किया गया है। इस अपकमिंग गाड़ी का अवनावरण केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली में करेंगे।
मंत्री नितिन गड़करी का बयान
इस महीने की शुरुआत में ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) के 62वें वार्षिक सत्र में बोलते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद घोषणा की थी कि वह सितंबर में भारत में पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार का अनावरण करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा था कि यह फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक से लैस यह गाड़ी टोयोटा की होगी।
जानिए कैसा होगा hybrid flex-fuel कार?
flex-fuel से चलने वाली गाड़ियों में ईंधन का उपयोग नहीं होता है। flex-fuel कार में एक आंतरिक दहन ईंधन है, जो गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के साथ मिलकर तैयार किया जाता है। इस तरह के फ्यूल से पेट्रोल का इस्तेमाल कम होगा, वहीं साथ-साथ यूजर्स महीनें में हजारों रुपये भी बचा सकते हैं। माइलेज के मामले में भी ये गाड़ी बेहतरीन साबित होगी। फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली कारें बिना किसी दिक्कत के अपने स्टैंडर्ड फ्यूल के अलावा दूसरे फ्यूल से भी चल सकती हैं।
ब्राजील दे रहा भारत का साथ
आपको जानकारी के लिए बता दें, सियाम सम्मेलन में वाहन निर्माताओं से फ्लेक्स-फ्यूल वाहन विकसित करने के लिए भारत में ब्राजील के राजदूत आंद्रे अरन्हा कोरिया डो लागो ने कहा कि उनका देश फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक के साथ-साथ ईंधन और हाइब्रिड फ्लेक्स-ईंधन वाहन जैसे अन्य ईंधन पर भारत के साथ काम करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।