Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C3 Aircross को ये 5 चीजें बनाती हैं सेगमेंट में सबसे खास, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर?

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 02:41 PM (IST)

    Citroen C3 Aircross की सबसे बड़ी खासियत इसका 5 प्लस 2 सीटों वाला लेआउट है। जबकि इसके साथ एक पारंपरिक पांच-सीट लेआउट भी पेश किया जाएगा। C3 Aircross अपने सेगमेंट में एकमात्र मॉडल है जिसमें सिंगल-टोन रंगों की तुलना में अधिक डुअल-टोन बॉडी कलर विकल्प होंगे। आपको बता दें कि C3 एयरक्रॉस के साथ लगभग 70 एक्सेसरीज भी ऑफर की जा रही हैं।

    Hero Image
    five unique highlights of Citroen C3 Aircross you should need to know

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroen C3 Aircross त्योहारी सीजन के आसपास देश में अपने आधिकारिक लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के मुताबिक इसकी बुकिंग सितंबर से शुरू होने वाली है। देश की मिड साइज एसयूवी की लंबी सूची में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस शामिल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में ये एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों को टक्कर देने वाली है। आइए, अपने इस लेख में Citroen C3 Aircross उन 5 विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं, जो इसे खास बनाती हैं।

    सभी वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन 

    Citroen C3 Aircross केवल एक इंजन विकल्प के साथ आएगी और ये 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन  है, जो C3 हैचबैक के अंदर भी पाया जाता है। ये टर्बो पेट्रोल मोटर मध्यम आकार की एसयूवी के सभी वेरिएंट में पेश किया जाएगा। ये इंजन 108 बीएचपी की शक्ति और 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    थ्री-रो सीट्स 

    Citroen C3 Aircross की सबसे बड़ी खासियत इसका 5 प्लस 2 सीटों वाला लेआउट है। जबकि इसके साथ एक पारंपरिक पांच-सीट लेआउट भी पेश किया जाएगा। इस एसयूवी की तीसरी रो एकदम यूनिक है, क्योंकि सेगमेंट में कोई अन्य कार मॉडल ये पेशकश नहीं करता है और अधिक कार्गो स्पेस की आवश्यकता होने पर इन सीटों को पूरी तरह से हटाया जा सकता है।

    रूफ माउंटेड एसी वेंट

    पांच प्लस दो सीट लेआउट वाली C3 Aircross में छत पर लगे एसी वेंट होंगे, जो दूसरी और तीसरी रो के यात्रियों के लिए तेज और अधिक कूलिंग का वादा करते हैं।

    डुअल टोन रंग

    C3 Aircross अपने सेगमेंट में एकमात्र मॉडल है, जिसमें सिंगल-टोन रंगों की तुलना में अधिक डुअल-टोन बॉडी कलर विकल्प होंगे। वाहन पर दोहरे टोन विकल्पों में व्हाइट प्लस ग्रे, व्हाइट प्लस ब्लू, ग्रे प्लस व्हाइट, ग्रे प्लस ब्लू, प्लैटिनम ग्रे प्लस व्हाइट और व्हाइट रूफ के साथ ब्लू शामिल हैं।

    कस्टमाइजेशन पैक

    C3 एयरक्रॉस लगभग 70 एक्सेसरीज के साथ चार पैक या कस्टमाइजेशन विकल्पों के साथ भी आएगी। ये पैक हैं- वाइब, एलिगेंस, ट्रैवल और केयर।