Hero Xtreme 125R को खास बनाती हैं ये 5 चीजें, खरीदने से पहले जरूर जान लीजिए
Hero Xtreme 125R को कंपनी ने 125 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट को फिर से सक्रिय करने के लिए पेश किया है। कंपनी की ये फ्लैगशिप बाइक युवा ग्राहकों को टार्गेट करते हुए डिजाइन की गई है। ये भारतीय बाजार में सीधे तौर पर TVS Raider 125 को टक्कर देगी। आइए इसकी 5 प्रमुख डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट को लीड कर रही Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में अपने नवीनतम प्रोडक्ट Xtreme 125R को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी की ओर से Mavrick 440 को भी पेश किया गया है।
Hero Xtreme 125R को कंपनी ने 125 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट को फिर से सक्रिय करने के लिए पेश किया है। ये भारतीय बाजार में सीधे तौर पर TVS Raider 125 को टक्कर देगी। आइए, इसकी 5 प्रमुख डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें- Skoda Kushaq और Slavia को CKD kits के साथ भारत से इन देशों में किया जाएगा एक्सपोर्ट, ये है कंपनी का फ्यूचर प्लान
डिजाइन
Hero Xtreme 125R युवा ग्राहकों को टार्गेट करते हुए डिजाइन की गई है। इस ऑल न्यू मोटरसाइकिल के डिजाइन एलीमेंट्स में एलईडी पोजिशन लाइट के साथ एक आक्रामक हेडलैंप, टैंक श्राउड से घिरा बड़ा फ्यूल टैंक, स्लीक टेल सेक्शन, स्टब्बी एग्जॉस्ट और मल्टी-स्पोक व्हील शामिल हैं।
कलर ऑप्शन
हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि मोटरसाइकिल ऐसे रंगों के साथ आती है, जो ऊर्जावान लुक के साथ युवा कस्टमर् को आकर्षित करते हैं। हीरो एक्सट्रीम 125R तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक शामिल है।
फीचर्स
Hero Xtreme 125R मोटरसाइकिल एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ आती है, जो इसकी स्टाइल और प्रीमियम भाग को बढ़ाती है। इसमें एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। ऐसा लगता है कि हीरो एक्सट्रीम 125आर कई डिजाइन एलीमेंट के साथ आती है, जो एक्सट्रीम 160आर से लिए गए हैं।
इंजन
हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 125R को बिल्कुल नया इंजन दिया है। यह 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है और 11.5 बीएचपी की अधिकतम पावर व 10.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इस पावरट्रेन से 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
Hero Xtreme 125R को स्टील डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, इसमें शोवा से लिया गया 37 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि टीवीएस रेडर 125 के बाद यह वर्तमान में भारत में एकमात्र 125 सीसी मोटरसाइकिल है, जिसमें पीछे की तरफ मोनोशॉक ऑब्जर्बर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।