Move to Jagran APP

ये हैं भारत में मौजूद 5 परफॉर्मेंस बाइक्स, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

Hero Honda Yamaha TVS और Suzuki की इन बाइक्स की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है और कीमत 1 लाख रुपये से कम है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 03:19 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 09:48 AM (IST)
ये हैं भारत में मौजूद 5 परफॉर्मेंस बाइक्स, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय टू-व्हीलर बाजार में पिछले एक दशक से कुछ दिलचस्प किफायती मोटरसाइकिल्स शामिल हुई हैं, जिसके चलते अब राइडिंग जरूरतों और अनुभव के हिसाब से ग्राहकों को बेहतर विकल्प मिल रहे हैं। हालांकि, कुछ मोटरसाइकिल्स ऐसी हैं जिन्हें प्रीमियम कैटेगरी में शामिल हैं और कुछ ऐसी हैं जो किफायती कैटेगरी में आती हैं। आज हम आपके लिए अपनी इस खबर में ऐसी 5 बाइक्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए किफायती कीमत में होंगी ही, लेकिन इनकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। हमने इस सूची में जिन कंपनियों की बाइक्स शामिल की हैं उनमें Hero, Honda, Yamaha, TVS और Suzuki शामिल हैं।

loksabha election banner

Hero Xtreme 200R

कीमत - Rs 89,900 (एक्स शोरूम दिल्ली)

कई मौकों पर इस बाइक को शोकेस करने के बाद Hero ने पिछले साल अपनी Xtreme 200R को लॉन्च किया है। यह बाइक शुरुआत में केवल चार उत्त-पूर्वी राज्यों में उपलब्ध थी, लेकिन फिर पूरे देश में डीलरशिप के लिए अपना रास्ता बना लिया। 200cc मोटरसाइकिल में इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulsar NS 200 से है। इस बाइक में 199.6cc का एयर-कूल्ड मोटर दिया गया है, जो 8,000rpm पर 18.4hp की पावर और 6,500rpm पर 17.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Hero का दावा है कि 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.6 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 114 kmph है। यह बाइक 276mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क, सिंगल चैनल स्टैंडर्ड ABS के साथ आती है।

Honda CB Hornet 160R

कीमत - Rs 86,500 (STD), Rs 91,000 (CBS), Rs 92,000 (ABS STD), Rs 94,500 (ABS DLX)

होंडा की इस बाइक का लुक इसके पहले के मॉडल से इंस्पायर है और यह अपने सेगमेंट में पहली बाइक है जिसे ABS के साथ उतारा गया था। अब यह बाइक चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें से दो मॉडल बिना ABS के हैं और इन्हें स्टॉक खत्म होने तक बेचा जा रहा है। इसे नए कलर और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया था। भारत में इसकी कीमत 84,675 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इसमें 162.7cc इंजन दिया गया है जो 14.9hp की पावर और 14.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Yamaha FZ/FZS V3.0

कीमत - Rs 95,680 (FZ), Rs 97,680 (FZS)

Yamaha की हाल ही में अपडेटेड Yamaha FZ रेंज मोटरसाइकिल अब सिंगल-चैनल स्टैंडर्ड ABS के साथ आती हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी वर्क को भी अपडेट किया है। FZ-FI और FZS-FI V3.0 पहले की तरह ही शार्प और मस्कुलर प्रोफाइल के साथ आती है। हालांकि, फ्यूल टैंक को थोड़ा चौड़ा रखा गया है। दोनों बाइक में 149cc, एयर-कूल्ड, टू-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर मोटर दी गई है, जो 13.2hp की पावर और 12.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

TVS Apache RTR 200 4V

कीमत - Rs 96,635 - 1.19 लाख रुपये

इसमें 197cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 20.5hp का पावर और 18.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके रियर में रेस-ट्यून्ड केवाईबी मोनोशॉक और डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। इसकी कीमत 95,185 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

Suzuki Gixxer/SF

कीमत - Rs 81,550 (रियर डिस्क), Rs 88,941 (ABS) / Gixxer SF: Rs 90,658 (स्टैंडर्ड), Rs 98,076 (ABS), Rs 93,032 (SFFI), Rs 1,01,906 (SFFI ABS)

Suzuki Gixxer और Suzuki Gixxer SF एक लाख रुपये से कम कीमत वाली बाइक की लिस्ट में काफी पॉपुलर बाइक हैं। इन बाइक में 155cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा इंजन 14.8hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.