Festive Offer in Cars: इन 3 हैचबैक कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मौका छूट न जाए
अगर आप Renault Kwid खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 40 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल सकती है। 4.69 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली रेनॉल्ट क्विड में 20000 रुपये का नकद लाभ और साथ ही उन लोगों के लिए 20000 रुपये का लॉयल्टी लाभ शामिल है जो पहले से ही रेनॉल्ट कार के मालिक हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी हैचबैक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 3 हैचबैक कारों के बारे में जिसपर इस समय भारी छूट मिल रही है। इस लिस्ट में हुंडई से लेकर मारुति सुजुकी तक के नाम शामिल है।
Renault Kwid
अगर आप Renault Kwid खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 40 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल सकती है। 4.69 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली रेनॉल्ट क्विड में 20,000 रुपये का नकद लाभ और साथ ही उन लोगों के लिए 20,000 रुपये का लॉयल्टी लाभ शामिल है जो पहले से ही रेनॉल्ट कार के मालिक हैं।
Hyundai Grand i10 Nios
ग्रैंड आई10 निओस कोरियाई कार हुंडई की एंट्री-लेवल हैचबैक कार है और इस त्योहारी सीजन के लिए 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट लाभ के साथ 50,000 रुपये तक की कुल छूट की पेशकश की जा रही है। i10 Nios की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये और 8.51 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Celerio
Maruti Suzuki Celerio पर भी इस समय भारी छूट मिल रही है। अगर आप इस समय Maruti Suzuki Celerio खरीदने जाते हैं तो आपको 59 हजार रुपये तक की भारी छूट मिलेगी। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। सेलेरियो मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।