Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरारी की इस बाइक की रफ्तार जानकर दंग रह जायेगें आप

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 07:36 PM (IST)

    फरारी की तेज रफ्तार कार के बारे में हमेशा सुना होगा, लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि फरारी कार भी बनाती है

    फरारी की इस बाइक की रफ्तार जानकर दंग रह जायेगें आप

    नई दिल्ली। फरारी की तेज रफ्तार कार के बारे में हमेशा सुना होगा, लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि फरारी कार भी बनाती है। फरारी जितनी खूबसूरती से कार को बनाती है उतनी ही खास डिजाइन से बाइक को भी बनाती है। इजरायल के एक डिजाइनर आमिर ग्लिनिक ने फरारी V4 का डिजाइन बनाया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 350kmph है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद तेज रफ्तार वाली फरारी V4 में V12 पावर्ड एंजो इंजन लगा है जो बेहद पावरफुल इंजन माना जाता है। इस बाइक में 4 सिलेंडर वाला इंजन लगा है जो मोनो ब्लॉक गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें कि यह एक कॉन्सेप्ट बाइक है और भारत में इसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए है। फरारी इस बाइक में F-16 फाइटर प्लेन के एलिमेंट्स लगाए गए हैं।

    फरारी V4 सुपरबाइक के फ्यूल टैंक पर वेदरप्रूफ टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिससे राइडर रेडियो, GPS, एंटी थेफ्ट डिवाइस, RPM, करंट और स्पीड को आसानी से मॉनिटर कर सकता है।