Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Revolt RV 400 भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली Bike इस दिन होगी लॉन्च

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jul 2019 08:26 AM (IST)

    Revolt RV400 के लिए दावा किया जा रहा है कि यह भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली बाइक है यहां जानें यह बाइक कैसी होगी और इसके फीचर्स कैसे होंगे।

    Revolt RV 400 भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली Bike इस दिन होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Revolt RV400 को बीते माह पेश किया गया था और इस बाइक को 7 अगस्त, 2019 को भारत में लॉन्च किया जाना है। रिवॉल्ट आरवी400 के लिए दावा किया जा रहा है कि यह भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली बाइक है। आइए जानते हैं कैसी होगी यह बाइक और कैसे होंगे इस बाइक के फीचर्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाइक की बुकिंग 25 जून से शुरू हो चुकी है। अगर आप Revolt RV400 को बुक करना चाहते हैं तो इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या Amazon.in पर बुक कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग के लिए टोकन मनी 1,000 रुपये है। RV400 भारत की पहली AI (आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी) वाली मोटरसाइकिल है। AI एंड्रॉइड और iOS दोनों फोन के लिए प्रदान की गई सेलफोन एप्लिकेशन से कनेक्ट करता है। एप्लिकेशन फीचर्स में जियोफेंसिंग, एंटीथेफ्ट, जियोटैगिंग, रेंज, कुल राइडिंग हार्स और रियल टाइम शामिल हैं।

    रिवोल्ट आरवी 400 फुल चार्ज होकर 156 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक को सीधे 15-एम्पीयर सॉकेट में प्लग करके 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। रिवोल्ट एक स्वैपेबल बैटरी भी मिलती है जिसे कंपनी के सेल फोन एप्लिकेशन के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है जो कि तय समय और तय स्थान पर पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक कंपनी की ऐप्प के जरिए निकटतम बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन पर जा सकते हैं।

    कंपनी दावा करती है कि बाइक की बैटरी को स्वैप करने के लिए 60 सेकंड का समय चाहिए। सेल फोन एप्लिकेशन स्वैप ऑर्डर इतिहास पर एक टैब रखता है। RV400 भारत की पहली AI टेक्नोलॉजी मोटरसाइकिल है और इसमें जियोफेंसिंग, एंटी-थेफ्ट और जियोटैगिंग जैसे फीचर्स हैं। एप्लिकेशन बाइक से संबंधित अन्य जानकारी जैसे उपलब्ध रेंज, कुल राइडिंग आवर्स और रियल-टाइम डायग्नोस्टिक्स रखती है।

    ये भी पढ़ें:CAR का माइलेज बढ़ाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो

    ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में टू-व्हीलर के लिए अपनाएं ये टिप्स, रहोगे सुरक्षित