Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, Toll Tax पर नया नियम लाने वाली है सरकार

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 01:59 PM (IST)

    FASTag Policy Annual Pass सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए वार्षिक और आजीवन टोल पास का प्रस्ताव रखा है। इस नियम के आने के बाद बार-बार FASTag को रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं लोगों को टोल पास से अनलिमिटेड एक्सेस भी मिल जाएगा। इसके साथ ही Highways और expressways के Toll Plaza पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा।

    Hero Image
    FASTag Policy Annual Pass सरकार जल्द लेकर आएगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार फास्टैग को लेकर नया नियम लाने पर विचार कर रही है। सरकार की तरफ से इस नियम को लाने के बाद जो टोल प्लाजा पर गाड़ियों पर लंबी-लंबी लाइन देखने के लिए मिलती है उससे छुटकारा मिल जाएगा। इतना ही नहीं FASTag को बार-बार रिचार्ज करने से छुटकारा भी मिल जाएगा। दरअसल, सरकार निजी वाहनों के लिए टोल पास लाने पर विचार कर रही है। आइए जानते हैं कि टोल पास कितने का हो सकता है और लोगों को इसका क्या फायदा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया FASTag Rule क्या होगा?

    भारत सरकार की तरफ से वन-टाइम पेमेंट के जरिए सालभर के लिए टोल पास (Toll Tax Rule) बनवाने के प्लान पर विचार कर रही है। सरकार निजी वाहनों के लिए मासिक, सलाना ही नहीं बल्कि लाइफटाइम टोल पास लाने पर विचार कर रही है। इस नियम के आने के बाद न केवल टोल सस्ता पड़ेगा, बल्कि टोल गेट से आवाजाही भी आसान होगा। इतना ही लोगों को FASTag को बार-बार रिचार्ज (FASTag Recharge) करने के झंझट से छुटकारा भी मिलेगा।

    कितने में बनेगा Toll Pass?

    FASTag का यह नया नियम लाकर सरकार न केवल टोल कलेक्शन को आसान बनाने पर विचार कर रही है, बल्कि टोल बूथ पर वाहनों की लंबी कतार के छुटकारा भी पाना चाहती है। सरकार की तरफ से प्रस्ताव रखा गया है कि एक साल के लिए टोल पास बनाने के लिए महज 3000 रुपये का भुगतान (FastTag Annual Pass) करना पड़ेगा। वहीं, लाइफटाइम टोल पास बनवाने के लिए 30 हजार रुपये की वन टाइम पेमेंट करनी होगी, इससे लोगों का 15 साल (जो एक गाड़ी की रोड पर चलने की उम्र है) के लिए टोल पास बन जाएगा। इन टोल पास में मौजूदा FASTag सिस्टम में शामिल किया जाएगा, इसलिए किसी और दस्तावेज या उपकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    नितिन गडकरी कर चुके हैं इसका जिक्र

    सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनवरी 2025 में कहा था कि सरकार जल्द निजी वाहनों से टोल कलेक्ट करने के लिए मासिक और वार्षिक टोल पास की सुविधा को दे सकती है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 के आंकड़ों के मुताबिक, सरकार ने टोल लेन-देन में 53% हिस्सा निजी वाहनों से कमाया है। अगर सरकार की तरफ से यह नियम लेकर आया जाता है तो FASTag का इस्तेमाल करने वाले निजी वाहनों के मालिकों को टोल पास से अनलिमिटेड एक्सेस मिल सकता है। इसकी वजह से किसी भी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना रोक-टोक गाड़ी चलाई जा सकेगी। 

    यह भी पढ़ें- Car Loan EMI Relief: कार लोन के महंगे EMI से मिलेगी राहत, RBI ने घटाई ब्याज दर