Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag बार-बार नहीं करना पड़ेगा रिचार्ज; सरकार दे सकती है सालभर के लिए Toll से छुट्टी, देना होगा इतना पैसा

    Updated: Thu, 29 May 2025 09:07 PM (IST)

    भारत सरकार जल्द ही हाईवे पर सफर को आसान बनाने के लिए नई टोल पालिसी लाने की तैयारी में है। सड़क परिवहन मंत्रालय FASTag एनुअल टोल पास स्कीम पर काम कर रहा है जिसके बाद लोग सालभर का पास बनवाकर नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अनलिमिटेड सफर कर सकेंगे। इस स्कीम के तहत प्राइवेट वाहन मालिक 3000 रुपये की सलाना राशि देकर पूरे साल टोल फ्री सफर कर सकेंगे।

    Hero Image
    FASTag सलाना टोल पास अब नेशनल हाईवे पर अनलिमिटेड सफर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार जल्द ही हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लोगों के सफर को आसान और सस्ता बनाने के लिए नई टोल पॉलिसी लाने की तैयारी कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) एक FASTag एनुअल टोल पास स्कीम लाने पर काम कर रही है। जिसके आने के बाद लोग सालभर का पास बनवा सकेंगे, जिसकी मदद से वह नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अनलिमिटेड सफर कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि यह स्कीम क्या होगी और लोगों को क्या फायदा मिलेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag सलाना टोल पास क्या है?

    FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिसे गाड़ियों के विंडशील्ड पर लगाया जाता है। इससे टोल बूथ पर ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाता है। इस नए स्कीम के आने के बाद प्राइवेट वाहन मालिक केवल 3000 रुपये की सलाना राशि देकर पूरे साल के लिए नेशनल हाईवे, स्टेट एक्सप्रेसवे, और एक्सप्रेसवे पर बिना किसी टोल चार्ज के अनलिमिटेड सफर कर सकेंगे। इसका सीधा मलतब है कि लोगों को हर बार टोल बूथ पर रुकने या बार-बार FASTag अकाउंट को रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    दो टोल पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे

    नई पालिसी में लोगों को दो तरह के टोल पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एक सलाना टोल पास और दूसरा डिस्टेंस-बेस्ड टोल पास होगा। इसके सलाना टोल पास के लिए लोगों को 3000 रुपये की एकमुश्त राशि देकर पूरे साल अनलिमिटेड हाईवे सफर कर सकेंगे। यह उन लोगों के लिए बेस्ट होगा, जो अक्सर लंबी दूरी के सफर पर निकलते हैं। डिस्टेंस-बेस्ड टोल का उन लोगों को फायदा मिलेगा, जो कभी-कभी ही लंबे सफर पर निकलते हैं। इसमें हर 100 किलोमीटर के लिए 50 रुपये का फ्लैट रेट का पेमेंट करके सफर कर सकते हैं। यह मौजूदा टोल प्लाजा बेस्ड सिस्टम की जगह लेगा, जिसमें हर टोल बूथ पर अलग-अलग चार्ज देना पड़ता है।

    लोगों को क्या होगा फायदा?

    FASTag की इस नई स्कीम के आने के बाद लंबी दूरी का सफर करने वाले लोगों का टोल बूथ पर कम पैसा लगेगा। टोल बूथ पर रुकने की जरूरत नहीं, जिससे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। बार-बार FASTag रिचार्ज करने की झंझट से लोगों को छुटकारा मिलेगा।

    कब होगी लागू?

    FASTag की यह नई स्कीम कब से लागू की जाएगी, अभी तक इसको लेकर सरकार की तरफ से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबित, मई 2025 में यह प्रस्ताव फाइनल स्टेज में है। जिसे देखते हुए उम्मीद है कि इसे जल्द ही पूरे भारत में लागू किया जा सकता है, जिसे हाईवे पर सफर करना आसान हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Toyota Fortuner और Legender ने मिलकर बनाया रिकॉर्ड, पार किया 3 लाख यूनिट्स का आंकड़ा