महज 7 लाख के भीतर आती हैं ये फैमिली कारें, फीचर्स और इंजन में भी दमदार
वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च कर रही है।अगर आप अपने लिए फीचर लोडेड और सनरूफ वाली कार खोज रहे हैं तो आज हम आपके लिए इसकी लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक नई कार खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। देश में एडवांस फीचर्स से लैस कई कारें आती है जिसकी डिमांड कई काफी तेजी से बढ़ते जा रही है और लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये कार लुक में काफी प्रीमियम और शानदार है , साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर करते हैं।
Hyundai i20
ये कार भारतीय बाजार में कुल 4 वेरिएंट्स में आती है। इस गाड़ी में इंजन के तीन ऑप्शन मौजूद है। एक 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 83 PS की पावर , 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.। दूसरा 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
इंजन और फीचर्स
इसके अलावा दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जनरेट करता है । फीचर्स के तौर पर इस कार में कंपनी ने एयर प्यूरीफायर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक और ऑटो एलईडी हैडलाइट्स , 6 एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग और रिवर्स कैमरा दिए है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.07 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.62 लाख रुपये तक है।
TATA Nexon
ये एक फाइव सीटर सब कॉम्पैक्ट SUV है। ये कुल 8 वेरिएंट में मार्केट में आती है। इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जिसमें से एक 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन 120 PS का पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन 110 PS का पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग , डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख से शुरू होकर 14.08 लाख रुपये तक पहुचती है।
Honda Jazz
होंडा की ये एसयूवी तीन वेरिएंट के साथ आती है। इसे केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90PS और 110Nm) के साथ पेश किया जाता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ और एक ऑफिशल सात स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है।
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, LED हेडलैंप और फॉग लैंप और पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT वेरिएंट) इसमें पावर-फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटो एसी और 15 इंच के अलॉय व्हील , डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और EBD के साथ ABS स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट मिलता है। इस कार कीमत 8.01 लाख से शुरू होती है और 10.32 लाख रुपये तक पहुंचती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।