Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA, Ather जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ सकती हैं कीमतें, सरकार उठायेगी ये बड़ा कदम!

    इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पहले से ही काफी महंगी हैं अब और महंगी हो सकती हैं। इस समय सरकार द्वारा ईवी टू-व्हीलर को जो सब्सिडी मिल रही है वो 15000 रुपये प्रति kWh है। आने वाले समय में घटकर ये 10000 रुपये प्रति kWh हो सकता है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 19 May 2023 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    सरकार के इस कदम से ईलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ जाएगी कीमतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। आने वाले समय में देश इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें महंगी होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारी उद्योग मंत्रालय FAME-II स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स कोल मिलने वाले बेनिफिट्स को कम करने वाली है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर मिलने में सब्सिडी को कम किया जाने वाला है। आइये जानते हैं इसपर क्या कहती है रिपोर्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले समय में कितना मिलेगा सब्सिडी

    न्यूज एजेंसी पीटीआई से नाम न बताने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मार्च 2024 को समाप्त होने वाली फेम 2 सब्सिडी को आगे बढ़ाने या फिर FAME-III की एंट्री के बारे में अभी तक कोई प्रस्ताव अभी सामने नहीं आया है। इस पर अधिकारी का कहना है कि FAME-II के तहत पंजीकृत 24 इलेक्ट्रिक दोपहिया ओईएम के साथ स्टेकहोल्डर को मंगलवार को एक बैठक में बुलाया गया था। बातचीत के दौरान यह निष्कर्ष निकला है कि प्रोत्साहन राशि को घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh बैटरी क्षमता पर रखा जा सकता है।

    फेम-2 सब्सिडी को किया जाएगी रिवाइज्ड?

    इस समय सरकार द्वारा ईवी टू-व्हीलर को जो सब्सिडी मिल रही है वो 15,000 रुपये प्रति kWh है। मतलब साफ है कि आने वाले समय में 5000 रुपये प्रति kWh राशि ग्राहकों को अधिक देनी पड़ सकती है।

    इन दो तरीकों से बढ़ सकती है कीमतें

    इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा या तो बैटरी के हिसाब से किया जाएगा, या फिर एक्स-फैक्ट्री कीमतों के आधार पर किया जाएगा। पहले 40 परसेंट एक्स-फैक्ट्री कीमतों में सब्सिडी लाभ मिलता था, जो आने वाले समय में घटकर 15 परसेंट हो सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसपर अभी तक कोई भी ऑफसियल जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।