Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सड़कों पर जल्द दिखेंगी महंगी-महंगी गाड़ियां, यह लग्जरी ब्रांड खोलने जा रही अपना शोरूम

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 04:48 PM (IST)

    अक्टूबर 2022 में पहला रिटेल आउटलेट खोलना कंपनी की वैश्विक विस्तार योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में ब्रांड की पहले से ही अच्छी तरह से स्थापित और बढ़ती उपस्थिति का विस्तार कर रहा है।

    Hero Image
    McLaren Automotive अक्टूबर में खोलेगा अपना पहला रिटेल स्टोर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इस समय लग्जरी कारों की डिमांड पहले की तुलना में अधिक बढ़ गई है। जिसको देखते हुए कई विदेशी कंपनियां भारत में अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने को बेकरार है। ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता McLaren ऑटोमोटिव ने सोमवार को कहा कि वह इस साल अक्टूबर में मुंबई में अपनी पहली डीलरशिप खोलने के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरकार निर्माता ने कहा कि वह भारतीय ग्राहकों को अपनी मॉडल रेंज की व्यापक पेशकश करेगी, जिसमें एवरीडे McLaren GT और मार्के का पहला हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड Artura शामिल है। भारत में इस कंपनी का डीलरशिप कुल जाने के बाद यह ऑटो मेकर की 41 वां ग्लोबल क्षेत्र होगा।

    McLaren Automotive ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर में पहला रिटेल आउटलेट खोलना कंपनी की वैश्विक विस्तार योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में ब्रांड की पहले से ही अच्छी तरह से स्थापित और बढ़ती उपस्थिति का विस्तार कर रहा है। मुंबई में कंपनी का रिटेल आउटलेट McLaren मॉडल की पूरी श्रृंखला पर बिक्री और सर्विसिंग की पेशकश करेगा।

    कंपनी का बयान

    McLaren Automotive के प्रबंध निदेशक एपीएसी ने कहा कि कार के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है जहां हमारे प्रशंसक और चुनिंदा ग्राहक मुंबई में मैकलारेन का सबसे अच्छा आनंद ले सकते हैं। आगे देखते हुए, हम जल्द ही भारत में Artura का स्वागत करेंगे, जो बिल्कुल नई हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार है।

    आपको जानकारी के लिए बता दें, रेसर, इंजीनियर और उद्यमी, ब्रूस मैकलारेन का सपना दुनिया की सबसे बेहतरीन सुपरकार बनाना था। अब लगभग 6 दशकों के बाद मैकलारेन हर सुपरकार और हाइ-परफॉर्मेंस कार के मामले में ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग हैंड-बिल्डिंग में सबसे आगे बना हुआ है।