Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Care Tips: कार के लिए ब्रेक ऑयल क्यों है जरूरी, जानिए इसे कब करवाना चाहिए चेंज

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 06:30 PM (IST)

    कार के हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम में एफिशियंशी को बढ़ावा देने के लिए ब्रेक फ्लुड आवश्यक है। इसलिए यदि फ्लुड का लेवल कम है या तरल में नमी है या इसका प्रवाह प्रभावित होता है तो यह कार की ब्रेकिंग में दिक्कत पैदा कर सकता है। ऐसे में Brake Fluid का ध्यान रखना काफी जरूरी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Car Brake Fluid का ध्यान रखना काफी जरूरी है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एक कार को सही तरीके से चलाते रहने के लिए उसमें कई छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना काफी आवश्यक होता है। ऐसी ही एक चीज है कार का ब्रेक फ्लुड। आपको बता दें कि ये एक प्रकार का तरल पदार्थ है, जिसका उपयोग वाहनों में हाइड्रोलिक ब्रेक और हाइड्रोलिक क्लच अनुप्रयोगों में किया जाता है। आइए, जान लेते हैं कि कार में ब्रेक फ्लुड कितना उपयोगी साबित होता है और इसे समय-समय पर बदलना क्यों जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brake Fluid कैसे करता है काम?

    कार के हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम में एफिशियंशी को बढ़ावा देने के लिए ब्रेक फ्लुड आवश्यक है। इसलिए, यदि फ्लुड का लेवल कम है या तरल में नमी है या इसका प्रवाह प्रभावित होता है, तो यह कार की ब्रेकिंग में दिक्कत पैदा कर सकता है। ऐसे में Brake Fluid का ध्यान रखना काफी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- Jawa Yezdi Motorcycles का बंपर दिवाली ऑफर, केवल 1888 की EMI पर घर लाएं बाइक; साथ मिलेगी 4 साल की एक्सटेंडेड वारंटी

    कैसे चेक करें?

    Brake Fluid को चेक करने के लिए इसके लेवल की जांच करें। इसके लिए आप ट्रांसलेशन हाइड्रोलिक प्लास्टिक रिजर्वॉयर को देख सकते हैं, इसमें ही ब्रेक फ्लुड को संग्रहीत किया जाता है। अगर आपको इसके बारे में ज्यादा नहीं पता है, तो इसे एक योग्य मैकेनिक की उपस्थिति में ही करें।

    कब बदलना चाहिए ब्रेक फ्लुड?

    कूलेंट और ऑयल जैसे अन्य Car Fluids की तरह, ब्रेक ऑयल को भी समय के साथ बदलने की आवश्यकता होती है। समय के साथ ये भी अपनी प्रभावशीलता खो देता है।

    अगर आपको लगता है कि कार का हाइड्रोलिक सिस्टम या ब्रेकिंग ढंग से काम नहीं कर रहा है, तो इसे बदलने की जरूरत है। आपको बता दें कि इसे बदलने का कोई पैरामीटर नहीं फिक्स किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Tata Safari facelift vs Mahindra Scorpio N: कीमत, इंंजन और डायमेंशन के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए

    comedy show banner
    comedy show banner