Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Hydrogen कारें EV को रिप्लेस कर देंगी? किसका उज्जवल है भविष्य, आसान भाषा में समझें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 10:45 AM (IST)

    एक बार कायदे से हाइड्रोन इंफ्रा तैयार हो जाता है तो हाइड्रोजन गाड़ियां ईवी के कंपैरिजन में क्विक रिफिलिंग लंबी रेंज और पर्यावरण को बिना हानी के संचालन में मदद करेंगी। ईवी की तुलना में इसका डेली रनिंग कॉस्ट भी कम हो सकता है। हालांकि हाइड्रोजन की उपलब्धता एक बड़ा सवाल है। ऐसे में अभी हाइड्रोजन फ्यूल को आने में समय लग सकता है।

    Hero Image
    क्या हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर होंगी?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों से वाहन बनाने वाली कंपनियों का झुकाव इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ा है। खासतौर से ईवी मार्केट का शेयर कोविड के बाद से तेज से ग्रो किया है। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ईवी के अलावा हाइड्रोजन को लेकर तेजी से काम कर रही हैं ऐसे में सवाल उठता है कि आने वाला समय किसका होगा EV का या फिर हाइड्रोजन का। क्योंकि डीजल-पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों की बिक्री देश में सबसे अधिक है। इस खबर के माध्यम से कुछ कॉमन सवालों का जवाब लेकर आये हैं, जिसको जानने के बाद आपका कन्फ्यूजन काफी हद तक कम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर होंगी?

    फिलहाल इलेक्ट्रिक कार का मार्केट शेयर भारत में बढ़ रहा है, जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं लोग ईवी पर धीरे-धीरे भरोसा कर रहे हैं। अब हाइड्रोजन पर लोग अचानक स्विच नहीं करेगे, लेकिन हां ईवी के कंपैरिजन हाइड्रोजन फ्यूल बेहतर है। क्योंकि ये पर्यावरण के लिए जीरो हार्मफुल हैं। एक बार कायदे से हाइड्रोन इंफ्रा तैयार हो जाता है तो हाइड्रोजन गाड़ियां ईवी के कंपैरिजन में क्विक रिफिलिंग, लंबी रेंज और पर्यावरण को बिना हानी के संचालन में मदद करेंगी।

    ईवी की तुलना में इसका डेली रनिंग कॉस्ट भी कम हो सकता है। हालांकि, हाइड्रोजन की उपलब्धता एक बड़ा सवाल है। ऐसे में अभी हाइड्रोजन फ्यूल को आने में समय लग सकता है, लेकिन इसे भविष्य का फ्यूल कह अभी थोड़ा जल्दीबाजी होगी। 

    क्या हाइड्रोजन कारें EV को रिप्लेस कर देंगी?

    जैसा कि हम जानते हैं कि हाइड्रोजन फ्यूल वाली कारों के कई नुकसान हैं, जैसे कि सीमित बुनियादी ढांचा, महंगी और असुरक्षित। जबकि इलेक्ट्रिक कारें अधिक सुरक्षित, कम महंगी हैं और इनमें पर्याप्त चार्जिंग/ईंधन स्टेशन उपलब्ध हैं, जो वाहन मालिक को अधिक सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसी संभावना है कि ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल निकट भविष्य में वाणिज्यिक और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं। फिर भी, आने वाले वर्षों में हाइड्रोजन कारों के पास इलेक्ट्रिक कारों की जगह लेने का कोई मौका नहीं है।

    comedy show banner