Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हरे कलर में होगी इलेक्ट्रिक वाहनों की नंबर प्लेट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 13 Aug 2018 05:13 PM (IST)

    सड़क मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक परिवहन वाहनों के लिए नंबर प्लेट का रंग निर्धारित कर दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सड़क मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक परिवहन वाहनों के लिए नंबर प्लेट का रंग निर्धारित कर दिया है। प्लेट का बैकग्राउंड हरा होगा और इस पर वाहन की श्रेणी के अनुसार पीले अथवा सफेद रंग से नंबर दर्ज होंगे यानी निजी वाहन में अब सफेद रंग के नंबर के साथ हरे रंग का बैकग्राउंड और कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन में पीले रंग का नंबर और हरे रंग का बैकग्राउंड होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बारे में केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधनों को अधिसूचित किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि नंबर प्लेट का कलर निर्धारित करने के पीछे मकसद वाहनों की आसानी से पहचान करना है। साथ ही वाहनों की पहचान होने से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आसानी से प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा टोल में रियायत भी दी जाएगी।

    बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इससे पहले कहा था कि इसके पीछे का मकसद वाहनों की आसानी से पहचान करना है। इससे उन्हें पार्किंग में प्राथमिकता मिलेगी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आसानी से प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा इससे उन्हें कई अन्य लाभ मसलन टोल में रियायत आदि भी प्राप्त हो सकेगी।

    वहीं जुलाई महीने में केंद्र सरकार ने राज्य परिवहन निगमों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का लक्ष्य तय करने की योजना बनाई थी। हालांकि नीति आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि प्रत्येक राज्य परिवहन निगमों को अपने बेड़े में शामिल करने वाले नये वाहनों में एक निश्चित प्रतिशत में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने होंगे।