Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंज से लेकर कीमत में दमदार है ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इनकी खासियत

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 03:38 PM (IST)

    भारतीय बाजार में एक से बढ़कर दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। जो कीमत से लेकर रेंज में बढ़िया है। अगर आप अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Electric scooter under 75 thousand see list here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ईवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ दमदार रेंज वाले स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए एक -एक करके उनकी खासियतों के बारें में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ampere V48

    इस लिस्ट की शुरुआत इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर वी48 से करते हैं। इसकी कीमत 37,390 रुपये है। इसमें एक छोटी  1.15 kWh बैटरी है जो 60-70 किमी की रेंज प्रदान करता है। ये स्कूटर शहर में चलाने के लिए काफी बढ़िया है।

    Hero Electric Optima CX

    हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स सिंगल और डबल बैटरी ऑप्शन के साथ आता है। इसे केवल एक बैटरी द्वारा संचालित किया जाता है। जो 82 किमी की रेंज देता है। यह 42 किमी/घंटा की शीर्ष स्पीड के साथ चल सकता है। इसकी कीमत 67,190 रुपये है।

    Bounce Infinity

    बाउंस इन्फिनिटी स्कूटर तीन साल या चालीस हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है। इसकी अधिकतम स्पीड 65 किमी/घंटा है, और सीट के नीचे 1.9 kWh स्वाइपेबल बैटरी के साथ आता है। अगर आप इस स्कूटर को एक बार पूरी तरह से चार्ज करते हैं तो ये एक बार 85 किमी की रेंज प्रदान करता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत  70,499 रुपये है।

    Okinawa Ridge 100

    ये स्कूटर  3.12 kWh की वियोज्य बैटरी द्वारा संचालित है जो एक बार चार्ज करने पर 149 किमी की रेंज प्रदान करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर  149 किमी की रेंज मिलती है। इसमें फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रा लॉकिंग, जियो-फेंसिंग, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग, कीलेस एंट्री मिलता है। इसकी कीमत 74,817 रुपये है।

    ये भी पढ़ें-

    Sedan Cars: 10 लाख से कम में खरीदें ये धांसू सेडान कारें, यहां देखें लिस्ट

    क्लच प्लेट खराब होने से पहले गाड़ी करती है ये इशारे, समय पर समझ जाएं वरना बाद में होंगे परेशान