Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द शुरू होगा इलेक्ट्रिक मिनी का प्रोडक्शन, जानिये क्या होगा खास

    मिनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में स्पॉट किया गया है। चार्जिंग के दौरान की लीक हुई तस्वीरों में इलेक्ट्रिक मिनी का केबिन देखा जा सकता है।

    By Pramod KumarEdited By: Updated: Fri, 13 Jul 2018 01:00 PM (IST)

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मिनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में स्पॉट किया गया है। चार्जिंग के दौरान की लीक हुई तस्वीरों में इलेक्ट्रिक मिनी का केबिन देखा जा सकता है। इस कार का लुक स्टैंडर्ड 3-डोर हार्डटॉप मिनी जैसा है। इसका मिनी डिजाइन केबिन बकेट-स्टाइल सीट्स, 3 स्पोक स्टीरयरिंग व्हील और ग्लासी ब्लैक सर्कुलर वाले सिग्नेचर मिनी डैशबोर्ड डिजाइन के साथ आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसका कुछ हिस्सा कवर था, इसलिए पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि यह गाड़ी अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। इसका बाहरी लुक भी स्टैंडर्ड 3-डोर मिनी जैसा है। इसमें सिग्नेचर बग-आइड हेडलैंप्स, राउंड बॉडी-कलर्ड ORVM, ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील, आइकॉनिक फ्लोटिंग रूफ डिजाइन और सक्वेयर्ड टेललैंप्स दिए गए हैं।

    इस कार के इंजन और दूसरे स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक कंपनी इलेक्ट्रिक मिनी को पेश कर देगी। इसके बाद ही इसके बाकी फीचर्स के बारे में पता चल पाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इलेक्ट्रिक कार का निर्माण ऑक्सफोर्ड में किया जाएगा। कंपनी ने चीन में इस गाड़ी के निर्माण के लिए ग्रेट वॉल मोटर के साथ हाथ मिलाया है। ज्वाइंट वेंचर स्पॉटलाइट ऑटोमेटिव भी ग्रेट वॉल मोटर के लिए इलेक्ट्रिक कार बनाएगा। माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन नवंबर 2019 से शुरू हो जाएगा।

    अभी इस कार का प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है। साथ ही इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। हालांकि स्कोडा, फॉक्सवैगन, हुंडई जैसी कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में लॉन्च होने पर इलेक्ट्रिक मिनी का मुकाबला इसी सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा।