Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इन वजहों से गाड़ी में आने लगती है बदबू, फ्रेश महसूस करने के लिए अपनाएं ये तरीका

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 16 May 2023 02:36 PM (IST)

    कार को कुछ देर तक चलाने के बाद इसके केबिन से रबर के जलने की तरह बदबू आती है। यह बदबू परेशान करने वाली होती है और किसी गंभीर समस्या की तरफ इशारा करती है। ये बदबू कई बार इतनी बुरी होती है कि लोग उल्टी भी करने लगते हैं।

    Hero Image
    फ्रेश महसूस करने के लिए अपनाएं ये तरीका

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सोचिए आप सुबह-सुबह किसी नेक काम से घर के बाहर निकल रहे हैं और गाड़ी के अंदर बैठते ही आपको मन खराब हो जाए? उस समय आपको लगेगा कि केबिन में कैसे बदबू पहुंची। केबिन के अंदर स्मेल आने के कई कारण होते है। अगर आपने सही समय पर इसका ध्यान नहीं दिया तो आपको दिन खराब हो सकता है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन कारणों के बारे में जिसके चलते गाड़ी के अंदर स्मेल आने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने का समान गिर जाना

    कई बार हम गाड़ी के अंदर ही खाने लगते है, जहां कुछ टुकड़ा गाड़ी के अंदर ही रह जाता है, जिससे कई दिन बाद वह सड़कर बदबू करने लगता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि गाड़ी में जब भी कुछ खाएं संभलकर खाएं। यदि खाते समय गाड़ी के अंदर कुछ गिर भी जाता है तो उसे समय रहते साफ कर लें ताकि गाड़ी के अंदर बदबू ने आए।

    रबर की आती है बदबू

    ऐसा अक्सर देखा गया है कि कार को कुछ देर तक चलाने के बाद इसके केबिन से रबर के जलने की तरह बदबू आती है। यह बदबू परेशान करने वाली होती है और किसी गंभीर समस्या की तरफ इशारा करती है। ये बदबू कई बार इतनी बुरी होती है कि लोग उल्टी भी करने लगते हैं। ऐसे में आपको ये समझना काफी जरूरी है कि ऐसा क्यों होता है। नीचे उसके बारे में आपको बचाने जा रहे हैं।

    इंजन ऑयल का लीक होना

    अगर आपकी गाड़ी का इंजन ऑयल लीक हो रहा है तो मोटर की गर्मी की वजह से यह ऑयल जलता है और इससे जले हुए रबर की तरह गंध आती है। जब आपके इंजन में तेल का रिसाव होता है, तो इस बात की काफी संभावना होती है कि वह चिकनाई युक्त रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्राप्त नहीं कर रहा है, जिसके कारण यह ज्यादा गर्म हो जाएगा।

    होज का पिघलना

    जब कार को बहुत प्रेसर के साथ ज्यादा दूर तक चलाया जाता है तो ऐसे में इंजन के होज ढीले हो जाते हैं या जल जाते हैं। इस स्थिति में जले हुए रबर की गंध आने लगती है जो पूरे केबिन में फैल सकता है। होज के जल जाने के कुछ संकेत और भी है, इसमें दबाव में कमी या एग्जॉस्ट से सफेद धुंआ देखा जा सकता है।

    फ्रेश महसूस करने के लिए अपनाएं ये तरीका

    आप अपने गाड़ी में एयर फ्रेशनर जरूर रखें। इसके अलावा गाड़ी के अंदर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। गाड़ी के ऐसी को भी समय रहते साफ करवा लें। यदि गाड़ी की होज या फिर इंजन ऑयल लीक हो रहा हो तो उसे फौरन ठीक करवा लें, ताकि गाड़ी के अंदर जब भी आप बैठें आपको फ्रेशनेस का एहसासा होता रहे।