Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati ने पेश किया Panigale V2 Superquadro फाइनल एडिशन, सुपरक्वाड्रो ट्विन-सिलेंडर इंजन से है लैस

    Ducati Panigale V2 Superquadro डुकाटी ने अपनी नई बाइक ग्लोबल लेवल पर पेश की है। जिसका नाम Ducati Panigale V2 Superquadro फाइनल एडिशन है। इस बाइक की केवल 555 यूनिट ही बनाई गई है। इसमें 955cc का इंजन दिया गया है। राइडर सीट पर बाइक का लोगो और इटली का झंडा लगाया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 13 Jul 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    Ducati Panigale V2 Superquadro का फाइनल एडिशन पेश।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। डुकाटी पैनिगेल V2 सुपरक्वाड्रो के फाइनल एडिशन को दुनिया के शामने पेश कर दिया गया है। यह वेरिएंट सुपरक्वाड्रो ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। यह दुनिया भर में सिर्फ 555 यूनिट ही है। आइए जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ खास दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा सी है बाइक की डिजाइन

    Ducati Panigale V2 Superquadro फाइनल एडिशन को लाल, सफेद और काले रंग में लाया गया है। इसका फ्यूल टैंक गहरे भूरे रंग का दिया गया है, जो काफी अच्छा कंट्रास्ट देता है। इसे लिवरी को सेंट्रो स्टाइल डुकाटी और ड्रूडी परफॉरमेंस ने मिलकर बनाया है। इस एडिशन के खास हिस्सों की बात करें तो इसमें बिलेट एल्युमीनियम स्टीयरिंग प्लेट दिए गए हैं। इसपर बाइक का सीरियल नंबर लिखा गया है। इसके साथ ही इसमें एग्जॉस्ट एंड कैप, स्विंगआर्म प्रोटेक्शन, शॉक प्रोटेक्टर, चेन गार्ड और क्लच कवर जैसे कार्बन फाइबर कंपोनेंट भी दिए गए हैं। राइडर सीट पर बाइक का लोगो और इटली का झंडा लगाया गया है।

    Ducati Panigale V2 Superquadro

    यह भी पढ़ें- किसी सुपरबाइक से कम नहीं हैं Kids Bike, बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये मोटरसाइकिल

    कैसा सा है बाइक का इंजन

    Ducati Panigale V2 Superquadro फाइनल एडिशन में 955cc, ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 155bhp का अधिकतम पावर और 104Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 17 इंच के पहिये दिए गए हैं। जिसमें पिरेली डियाब्लो रोसो IV कोर्सा टायर लगे हैं। बाइक के आगे की तरफ 320 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल ब्रेम्बो कॉलर के साथ 245 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है।

    Ducati Panigale V2 Superquadro

    कितनी होगी इसकी कीमत

    इस बाइक के हैंडलबार क्लैंप में मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड, एंटी-व्हीली, क्विकशिफ्टर और कई फीचर्स दिए गए हैं। डुकाटी भारत के लिए कुछ यूनिट जारी करेंगी। Ducati Panigale V2 Superquadro फाइनल एडिशन की भारत में 27 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield जल्द लाएगी 250cc इंजन वाली बाइक, जानिए पहला मॉडल कब होगा लॉन्च