Move to Jagran APP

Ducati Diavel 1260 आज होगी लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें

Ducati कल अपनी Diavel 1260 का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 03:54 PM (IST)Updated: Fri, 09 Aug 2019 08:13 AM (IST)
Ducati Diavel 1260 आज होगी लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें
Ducati Diavel 1260 आज होगी लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इटली की परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati कल अपनी Diavel 1260 का फेसलिफ्ट अवतार आज लॉन्च करने जा रही है। 2019 Ducati Diavel के इस बार लुक्स, डिजाइन, फीचर्स से लेकर कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में 9 अगस्त को लॉन्च होने जा रही Ducati Diavel 1260 की 5 बड़ी बाते बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

दो वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

Ducati Diavel 1260 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसमें पहला स्टैंडर्ड वेरिएंट और दूसरा टॉप-स्पेक Diavel 1260 S, जिसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, ओहलिन्स सस्पेंशन और टॉप-स्पेक ब्रेम्बो M 50 मोनोब्लॉक ब्रेक कैलीपर्स होंगे।

मिलेंगे नए सेफ्टी फीचर्स

इस बाइक में बॉश का एक नया एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी है, जिसमें 6-एक्सिस इनरशियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) द्वारा संचालित ABS है, जो कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल सिस्टम और सेल्फ-कैंसल टर्न इंडिकेटर्स को भी संचालित करता है। इस बाइक स्टैंडर्ड के तौर पर लॉन्च कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल, बैकलिट स्विच और रियर-व्हील लिफ्ट मिटिगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स भी है।

S वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर्स

स वेरिएंट में एक स्टैंडर्ड अप / डाउन क्विकशिफ्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एक ब्लूटूथ डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम है जिसे स्मार्टफोन, और डुकाटी लिंक ऐप के साथ सिंक किया जा सकता है। डुकाटी का कहना है कि नई Diavel 1260 बाइक में 3 अलग-अलग प्रकार की बाइक जैसी तकनीक हैं। एक सुपरबाइक, क्रूजर और एक नेक्ड रोडस्टर।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो नई बाइक में टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी 1262 इंजन दिया जाएगा जो कि 9,250 आरपीएम पर 157 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 129 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

कीमत

माना जा रहा है कि भारत में नई Diavel 1260 की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपये और एस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

Mahindra ने की मोदी सरकार से मांग, कहा - टैक्स घटाकर दें ऑटो इंडस्ट्री को राहत

DS 7 Crossback SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इन कारों को देगी टक्कर

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.