Ducati DesertX Rally पर ₹1.5 लाख तक का डिस्काउंट, 6-राइडिंग मोड्स जैसे एडवांस्ड राइडर एड्स से लैस
डुकाटी इंडिया अपनी DesertX Rally पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 31 अगस्त 2025 तक के लिए है। DesertX Rally की एक्स-शोरूम कीमत 23.71 लाख रुपये है। इस मोटरसाइकिल में 937cc का डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा इंजन है जो 108 bhp की पावर और 92 Nm का टॉर्क देता है। इसमें छह राइडिंग मोड्स भी हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। डुकाटी इंडिया अपनी DesertX Rally पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसे खरीदने वालों को 1.5 लाख रुपये का स्टोर क्रेडिट मिलेगा, जिससे वे स्टोर से ही एक्सेसरीज, राइडिंग जैकेट या अन्य सामान खरीद पाएंगे। डुकाटी की इस मोटरसाइकिल यह डिस्काउंट ऑफर केवल 31 अगस्त 2025 तक के लिए दिया जा रहा है।
Ducati DesertX Rally की कीमत
Ducati DesertX Rally की एक्स-शोरूम कीमत 23.71 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि यह डुकाटी डेजर्टएक्स का सबसे महंगा मॉडल है।
डिजाइन और स्टाइलिंग
Ducati DesertX Rally में सामने की तरफ 21-इंच और पीछे 18-इंच का मजबूत व्हील दिया गया है। यह डुकाटी लाइनअप में पहली मोटरसाइकिल है जिसमें ऑफ-रोड के लिए ऐसी खास कॉम्बिनेशन दिया जाता है। इसके परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए, बाइक को एक नई livery दी गई है। डुकाटी ने इसमें स्टैंडर्ड रूप से पिरिली स्कॉर्पियन रैली एसटीआर टायर दिए गए हैं, राइडर्स सड़क पर बेहतर उपयोग के लिए स्कॉर्पियन ट्रेल II टायर भी चुन सकते हैं।
सस्पेंशन और चेसिस
Ducati DesertX Rally के में बीक-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड और कायबा सस्पेंशन दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों सस्पेंशन में एक्स्ट्रा 20 मिमी की यात्रा दी गई है, जिससे ऑफ-रोड हैंडलिंग और आराम बेहतर होता है। नए विकसित सेंट्रल-स्पोक्ड व्हील्स भी पारंपरिक अलॉय रिम्स की तुलना में प्रभाव प्रतिरोध को बेहतर बनाते हैं, जिससे यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर अधिक लचीला बनती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Ducati DesertX Rally में 937cc का डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा 11° ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 108 bhp की पावर और 92 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन हाईवे पर क्रूजिंग और मुश्किल ऑफ-रोड रास्तों दोनों के लिए आवश्यक पावर और लचीलापन सुनिश्चित करता है।
Ducati DesertX Rally के फीचर्स
इसमें छह राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट, एंड्यूरो और रैली दी जाती है। इससे राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकता है। इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), और डुकाटी व्हीली कंट्रोल (DWC) जैसे एडवांस्ड राइडर एड्स भी शामिल हैं। डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ 5-इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेबैक, कॉल मैनेजमेंट और वैकल्पिक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।