Driving License: बिना ड्राइविंग टेस्ट के ही मिल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस! जानें कैसे
दरअसल इन नियमों का पालन करने पर ही ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स को मान्यता दी जाएगी। अगर DL ऐसे ही किसी मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर से ड्राइविंग सीख चुका होगा तब उसे ड्राइविंग टेस्ट दिए बगैर ही DL के लिए योग्य माना जाएगा।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। RTO दफ्तर पर हर रोज ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आते हैं, ऐसे में इतनी संख्या में आने वाले आवेदनकर्ताओं का ड्राइविंग टेस्ट करवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है साथ ही इसमें काफी समय भी लगता है। इसी क्रम में पिछले साल 2021 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नियम लागू किया था, जहां ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से अगर आवेदनकर्ता ड्राइविंग सीख चुका होगा तब उसे ड्राइविंग टेस्ट दिए बगैर ही DL के लिए योग्य माना जाएगा।
इस नियम की ख़ास बात ये है कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदनकर्ता को बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ तभी दिया जाएगा जब उसने किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से ड्राइविंग सीखी हो। ऐसे में ड्राइवर को DL के लिए योग्य माना जाएगा और उसे आवेदन के बाद किसी ड्राइविंग टेस्ट से नहीं गुजरना पड़ेगा।
ये टेस्ट सेंटर सड़क परिवहन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। ट्रेनिंग के बाद सेंटर की ओर से जो सर्टिफिकेट मिलेगा, उसी के आधार पर आरटीओ की ओर से आपका ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया जाएगा। ये सुविधा 1 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है।
आपको बता दें, सरकार के इस कदम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी साथ ही साथ सड़क पर प्रशिक्षित ड्राइवर्स की संख्या भी बढ़ेगी। मान्यता प्राप्त ड्राइविंग रेनिंग सेंटर पर लोगों को कई चरणों के दौरान ड्राइविंग सिखाई जाती है जिससे ड्राइवर व्यस्त सड़कों पर भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स की मान्यता को लेकर भी कुछ नियम लाए जा सकते हैं। दरअसल इन नियमों का पालन करने पर ही ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स को मान्यता दी जाएगी। अगर DL ऐसे ही किसी मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर से ड्राइविंग सीख चुका होगा तब उसे ड्राइविंग टेस्ट दिए बगैर ही DL के लिए योग्य माना जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।