डॉनल्ड ट्रंप की फेरारी को नहीं लगा टॉप गियर, उम्मीद से कम में बिकी
फ्लोरिडा में हुए ऑक्शन में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की साल 2007 की F430 F1 Coupe फेरारी उम्मीद से काफी कम कीमत में बिक गई। जी हां फेरारी की यह कार केवल $270, 000
नई दिल्ली: फ्लोरिडा में हुए ऑक्शन में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की साल 2007 की F430 F1 Coupe फेरारी उम्मीद से काफी कम कीमत में बिक गई। जी हां फेरारी की यह कार केवल $270, 000 (करीब पौने दो करोड़) में ही बिक सकी। जबकि लोगों को उम्मीद थी कार कि बोली 350,000 डॉलर के पार (लगभग सवा 2 करोड़ रुपये) जाएगी। डॉनल्ड ट्रंप के फैंस इस कार को खरीदने के लिए एक लंबे समय से इंतजार में थे। मियामी से उत्तर में स्थित फोर्ट लड्रडेल में इस कार को खरीदने के लिए लाइन लगाकर अपनी इस फेवरेट कार को खरीदने के लिए पहुंचे थे।
क्या ख़ास है इस कार में:
बात अगर इंजन में करें तो कार में 4.4 लीटर का 490HP वाला V8 इंजन लगा है। इसकी रफ्तार 319 km/h है। इसमें F1 की तरह पैडल शिफ्टिंग 6-स्पीड गियर बॉक्स लगे हैं। 2004 में पैरिस मोटर शो में इस कार को लॉन्च किया गया था जबकि साल 2009 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इस सुपर कार का लुक्स देखने लायक बनता है तो वहीं डॉनल्ड ट्रंप के फेंस में इस कार को खरीदने की दीवानगी भी कुछ कम नहीं थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।