Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉनल्ड ट्रंप की फेरारी को नहीं लगा टॉप गियर, उम्मीद से कम में बिकी

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 06:02 PM (IST)

    फ्लोरिडा में हुए ऑक्शन में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की साल 2007 की F430 F1 Coupe फेरारी उम्मीद से काफी कम कीमत में बिक गई। जी हां फेरारी की यह कार केवल $270, 000

    डॉनल्ड ट्रंप की फेरारी को नहीं लगा टॉप गियर, उम्मीद से कम में बिकी

    नई दिल्ली: फ्लोरिडा में हुए ऑक्शन में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की साल 2007 की F430 F1 Coupe फेरारी उम्मीद से काफी कम कीमत में बिक गई। जी हां फेरारी की यह कार केवल $270, 000 (करीब पौने दो करोड़) में ही बिक सकी। जबकि लोगों को उम्मीद थी कार कि बोली 350,000 डॉलर के पार (लगभग सवा 2 करोड़ रुपये) जाएगी। डॉनल्ड ट्रंप के फैंस इस कार को खरीदने के लिए एक लंबे समय से इंतजार में थे। मियामी से उत्तर में स्थित फोर्ट लड्रडेल में इस कार को खरीदने के लिए लाइन लगाकर अपनी इस फेवरेट कार को खरीदने के लिए पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या ख़ास है इस कार में:
    बात अगर इंजन में करें तो कार में 4.4 लीटर का 490HP वाला V8 इंजन लगा है। इसकी रफ्तार 319 km/h है। इसमें F1 की तरह पैडल शिफ्टिंग 6-स्पीड गियर बॉक्स लगे हैं। 2004 में पैरिस मोटर शो में इस कार को लॉन्च किया गया था जबकि साल 2009 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इस सुपर कार का लुक्स देखने लायक बनता है तो वहीं डॉनल्ड ट्रंप के फेंस में इस कार को खरीदने की दीवानगी भी कुछ कम नहीं थी।

    comedy show banner
    comedy show banner