Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Taigun पर मिल रही 1 लाख रुपये की छूट, दमदार इंजन से लैस है ये कार

    Volkswagen Discount Offers इसके इंजन में एक 1.0-लीटर टीएसआई शामिल है जो 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें इसमें एक 1.5-लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है जो 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने हाल ही में एक स्पेशल एडिशन को भी मार्केट में उतारा है।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 07 Nov 2023 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    Volkswagen Taigun available with a Rs 1 lakh discount

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस फेस्टिव अगर आप फॉक्सवैगन ताइगुन खरीदते हैं तो आप 1 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। Volkswagen इस दिवाली के खास मौके पर अपनी इस गाड़ी पर तगड़ी छूट दे रही है। आइये जानते हैं इसमें क्या है खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Taigun दिवाली डिस्काउंट ऑफर

    फॉक्सवैगन इस त्योहारी सीजन में ताइगुन पर 1 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। ताइगुन मिड-साइज़ एसयूवी के निचले वेरिएंट 65,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं, जबकि हाई-एंड वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है।

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    ताइगुन और इसके जुड़वां, स्कोडा कुशाक को दो टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इनमें एक 1.0-लीटर टीएसआई शामिल है जो 113 बीएचपी और 178 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें इसमें एक 1.5-लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है, जो 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 1.0L इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि बाद वाले को 7-स्पीड DSG विकल्प मिलता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध है।

    2 नवंबर को लॉन्च हुआ ताइगुन का ये स्पेशल एडिशन

    Volkswagen ने अपनी Taigun SUV को GT Edge Trail Edition में लॉन्च किया है। भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक का ये रेगेड वर्जन, जो चुनौतीपूर्ण इलाके से निपटने की क्षमताओं का वादा करता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    टाइगुन ट्रेल संस्करण समान 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ संचालित होगा, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है। ये इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।