Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली से पहले लॉन्च हुई ये स्पेशल एडिशन हैचबैक गाड़ियां, लोगों को मिल रहा हजारों रुपये का फायदा

    Diwali Car Special Edition भारत में इस फेस्टिव सीजन में कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन को पेश किया है। इन स्पेशल एडिशन पर एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज का कॉम्प्लीमेंट्री सेट दिया जा रहा है यह सेट पूरी तरह से फ्री है। हम यहां पर आपको उन स्पेशल एडिशन हैचबैक गाड़ियों की लिस्ट बता रहे हैं जो दिवाली 2024 से पहले लॉन्च हुई है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 29 Oct 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    सभी स्पेशल एडिशन हैचबैक इस 2024 फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में त्योहारी सीजन में अक्सर नई कार खरीदने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। दरअसल, इस समय तकरीबन सभी ऑटोमेकर कई तरह की छूट और स्पेशल या लिमिटेड एडिशन ऑफर करते हैं। अगर आप इस दिवाली हैचबैक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम यहा पर आपको दिवाली 2024 से पहले लॉन्च हुई स्पेशल एडिशन हैचबैक की लिस्ट बता रहे हैं, जो काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Renault Kwid Night And Day Edition

    दिवाली 2024 से पहले रेनॉल्ट क्विड लिमिटेड-रन नाइट एंड डे एडिशन को पेश किया गया है। इसमें पर्ल व्हाइट एक्सटीरियर के साथ ब्लैक रूफ और एक्सटीरियर पर ब्लैक हाइलाइट्स दी गई है। यह क्विड के मिड-स्पेक RXL (O) वेरिएंट पर बेस्ड है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये है। क्विड के इस लिमिटेड एडिशन की फीचर लिस्ट में कुछ बदलाव नहीं किया गया है। रेनॉल्ट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में Kwid का नाइट एंड डे एडिशन पेश की है।

    Renault Kwid Night And Day Edition

    2. Maruti Wagon R Waltz Edition

    मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक Wagon R है। इस दिवाली कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन मारुति वैगन आर वाल्ट्ज पेश की है। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज का एक सेट दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है। इस स्पेशल एडिशन को Lxi, Vxi और Zxi वेरिएंट में पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस स्पेशल एडिशन में मिलने वाले फीचर्स पहले से ही इसके Zxi वेरिएंट में उपलब्ध है।

    Maruti Wagon R Waltz Edition

    3. Maruti Swift Blitz Edition

    इस फेस्टिव सीजन में मारुति ने अपनी एक और कार का स्पेशल एडिशन पेश किया है। यह मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन है। इसे केवल बेस-स्पेक Lxi और मिड-स्पेक Vxi और Vxi (O) वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें 39,500 रुपये की कीमत के कॉम्प्लीमेंट्री एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज भी दी जा रही है। Maruti Swift Blitz Edition को 6.49 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदी जा सकती है।

    Maruti Swift Blitz Edition

    4. Maruti Baleno Regal Edition

    मारुति ने Maruti Wagon R और Swift के अलावा बलेनो का भी स्पेशल एडिशन पेश किया है। इसका नाम मारुति बलेनो रीगल एडिशन है। इसके रीगल एडिशन पर 60,000 रुपये से ज़्यादा की कीमत की कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज मिल रही है। इसके प्रीमियम हैचबैक के फीचर सेट में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। मारुति बलेनो पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश की गई है। बलेनो की एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये के बीच आती है।

    Maruti Baleno Regal Edition

    5. Toyota Glanza Limited Edition

    टोयोटा ने इस फेस्टिव सीजन में ग्लैंजा का लिमिटेड एडिशन पेश किया है। यह टोयोटा की भारत में एंट्री लेवल गाड़ी है। इस एडिशन में 20,567 रुपये मूल्य के एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज का कॉम्प्लीमेंट्री सेट मिल रहा है। इसका स्पेशल एडिशन सभी वेरिएंट में उपलब्ध है। यह मारुति बलेनो वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही आती है। Toyota Glanza Limited Edition को 6.86 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Toyota Glanza Limited Edition

    यह भी पढ़ें- Diwali के पटाखे न कर दें कार का नुकसान, सेफ रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स