Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cars Discount In Oct: Citroen की इन 2 पॉपुलर कारों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 05:00 PM (IST)

    Citroen C3 हैचबैक पर 99000 रुपये तक का लाभ मिल रही है। इसके अलावा ग्राहक हैचबैक पर आज ही खरीदें और 2024 से ईएमआई का भुगतान करें का विकल्प भी चुन सकते हैं। लाभ भिन्न-भिन्न प्रकार के हो सकते हैं। ये ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2023 तक वैध हैं। इसके अलावा एयरक्रास पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है।

    Hero Image
    सिट्रान फेस्टिव सीजन डिस्काउंट ऑफर अक्टूबर 2023

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen ने सितंबर 2023 में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर C3 एयरक्रॉस क्रॉसओवर लॉन्च किया था। SUV को 3 वेरिएंट्स - YOU, PLUS और MAX में लॉन्च किया गया था। यह 5 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। वहीं Citroen की एंट्री-लेवल हैचबैक सिट्रान C3 6.16 लाख रुपये से 8.80 लाख रुपये के प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध है। कंपनी इस फेस्टिव सीजन में इन दोनों गाड़ियों की खरीद पर बंपर छूट दे रही है। अगर आप सिट्रान की नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये ऑर्टिकल आपके काम आने वाला है, जहां हम बताने जा रहे हैं सिट्रान डिस्काउंट ऑफर के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिट्रान फेस्टिव सीजन डिस्काउंट ऑफर

    Citroen C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा, Citroen C5 Aircross प्रीमियम SUV पर 2 लाख रुपये तक की छूट कंपनी दे रही है। Citroen C3 Aircross SUV के लाभों में 30,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये या 60,000 किमी की पांच साल की विस्तारित वारंटी और 50,000 किमी या पांच साल के लिए 45,000 रुपये की वार्षिक रखरखाव प्रणाली शामिल है। ग्राहक 90,000 रुपये की नकद छूट का विकल्प भी चुन सकते हैं।

    Citroen C3 हैचबैक पर 99,000 रुपये तक का लाभ मिल रही है। इसके अलावा, ग्राहक हैचबैक पर "आज ही खरीदें और 2024 से ईएमआई का भुगतान करें" का विकल्प भी चुन सकते हैं। लाभ भिन्न-भिन्न प्रकार के हो सकते हैं। ये ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2023 तक वैध हैं। कंपनी 5 साल या 1,00,000 किलोमीटर के लिए विस्तारित वारंटी और 50,000 किलोमीटर के लिए 5 साल के लिए रखरखाव कार्यक्रम की पेशकश कर रही है।

    Citroen C3 Aircross इंजन

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 108bhp और 190Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 6 स्पीड का कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इस कार में आपको कुल 10 कलर ऑप्शन मिलता है।

    Citroen C3 हैचबैक इंजन

    Citroen C3 दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 81 बीएचपी की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जो 109 bhp की पावर और 190 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है।

    comedy show banner