अगर आप भी करते हैं कार में ओवरलोडिंग तो जान लें इसके नुकसान, वरना आपकी गाड़ी हो जाएगी खराब
कार में ओवरलोडिंग कई परेशानी ला सकती है। लोगों को ये नहीं पता होता की ये उनकी कार के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। आज हम आपको ओवरलोडिंग के होने वाली परेशानी के कुछ पॉइंट बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप इस बात का जरूर ख्याल रखेंगे।

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। आमतौर पर लोग कार की ओवरलोडिंग के बारें में चर्चा नहीं करते, जिसके कारण उन्हे बाद में आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। कार की कितनी क्षमता होती है, उतने ही यात्री या फिर सामान आपको अपनी कार में रखना चाहिए, जिसके कारण आप आने वाली परेशानियों से बच सकें। चलिए आपको बताते हैं इसके कुछ नुकसान।
एक्सीलेरेशन और ब्रेकिंग पर पड़ता है असर
आपकी कार की जितनी क्षमता दी गई है उतने का आपको जरूर ख्याल रखना चाहिए , वरना ओवरलोडिंग के कारण आपके कार की स्पीड पर असर पड़ता है। कार की क्षमता से अधिक सवारी के साथ ड्राइव कर रहे हैं तो आपकी कार की स्पीड नॉर्मल से थोड़ा कम हो जाएगी। इसके साथ ही इसका असर ब्रेकिग पर भी देखने को मिलता है। अधिक वजन के कारण कार के ब्रेक पर भी असर पड़ता है।
सस्पेंशन और टायर होते हैं खराब
अगर आप अपनी कार में अधिक वजन के साथ जा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप कार के टायर और सस्पेंशन से बुरा समझौता कर रहे हैं। जब कार के टायर को जरूरत से अधिक वजन ढोना पड़ेगा तो उसपर काफी गहरा असर पड़ेगा। क्षमता से अधिक के कारण कई बार टायर फट भी जाते हैं।
हैंडलिंग में होगी दिक्कत
किसी भी कार में आगे बैठने के लिए कुल दो लोगों की जगह होती है। एक ड्राइवर और एक अन्य आदमी, लेकिन कई बार ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर तीन लोग बैठ जाते हैं, जिसके कारण कार को ड्राइव करने में असर पड़ता है। वो सही से स्टीयरिंग और गियर ईत्यादि चेंज नहीं कर पाता है। ऐसी स्थिति में आपकी कार के सामने ट्रक और कोई दुसरा वाहन आ जाए तो ड्राइवर को कंट्रोल करने में परेशानी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।