Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी में अधिक हवा भरकर चलाने वाले हो जाएं सावधान, आपकी इस गलती से हो सकता है भारी नुकसान

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 11:17 AM (IST)

    कई बार टायर के अधिक घिसने से टायर गर्म हो जाता है जिससे चलती गाड़ी में टायर फट जाते हैं और बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है। इसलिए गाड़ी में जरूरत के हिसाब से एयर प्रेशर मेंटन रखना चाहिए।

    Hero Image
    टायर में अधिक प्रेशर होने से रहता है हादसे का खतरा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई लोगों का मानना है कि गाड़ी में अधिक हवा भरकर चलने से गाड़ी की माइलेज और स्पीड़ बढ़ जाती है। यही वजह है कई लोग गाड़ी में जरूरत से अधिक हवा भरकर लोग सड़कों पर निकल जाते हैं, जिससे उन्हें बड़े हादसों का सामना करना पड़ता है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं टायर में अधिक हवा के होने से नुकसान के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टायर में अधिक प्रेशर होने से रहता है हादसे का खतरा

    गाड़ी में अधिक एयर प्रेशर होने से टायर को आकार को और बड़ा कर देता है, जिससे गाड़ी की पकड़ सड़क से कम हो जाती है। वहीं कम घर्षण के वजह से गाड़ी के टायरों में घिसाव बढ़ जाता है, जो एक समय के बाद जल्दी खराब हो जाता है, वहीं हाइवे पर कई हादसे एयर प्रेशर अधिक होने से हुए हैं। लॉन्ग राइड और एयर प्रेशर का अधिक होना किसी भी खतरे को चुनौती देने के बराबर है। क्योंकि कई बार टायर के अधिक घिसने से टायर गर्म हो जाता है, जिससे चलती गाड़ी में टायर फट जाते हैं और बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है। इसलिए, गाड़ी में जरूरत के हिसाब से एयर प्रेशर मेंटन रखना चाहिए।

    गाड़ी में इतनी होनी चाहिए एयर प्रेशर

    अगर आपके पास छोटी कार है तो आप 35 PSI से नीचे प्रेशर रखें। इससे आपकी गाड़ी के टायरों को नुकसान भी कम पहुंचेगा और टायर की लाइफ भी अच्छी रहेगी। आम तौर पर कारों के लिए 30PSI से 40PSI तक टायर प्रेशर रखा जा सकता है, जो कार और उसके टायर्स पर निर्भर करता है।

    यह भी पढ़ें

    अगले साल तक हो सकता Yamaha Electric Scooter का दीदार, Ola और Hero के स्कूटरों को देगा टक्कर

    इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम की अहम भूमिका, जानिए कैसे करती है काम