Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dilip Chhabria Scam: एक ही कार को कई ग्राहकों को बेच लोन लेते थे मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया, पढ़ें क्या है पूरा मामला

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 05:15 PM (IST)

    मुंबई पुलिस ने जांच में यह पाया गया कि हरियाणा में समान इंजन और चेचिस नंबर के साथ एक और डीसी अवंती है। इसके अलावा पुलिस ने यह भी पाया कि एक ही कार पर कई ऋण लिए गए थे। जो औसतन प्रति कार पर लगभग 42 लाख था।

    Hero Image
    Dilip Chhabria की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Dilip Chhabria Update: भारत में कारों को डिजाइन करने के लिए मशहूर भारतीय ऑटोमोटिव डिजाइनर और डीसी डिजाइन के संस्थापक दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार कर लिया है। दिलीप छाबड़िया के गिरफ्तार होने के बाद से ही इसके पीछे की वजह को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि, इतना जरूर कहा जा रहा है कि इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC Avanti से दुनिया भर में हुए मशहूर: बता दें, दिलीप को एक ही इंजन और चेसिस नंबर वाली कई कारों को बेचने के अलावा हाइपोथिकेशन के माध्यम से कर चोरी की योजना के लिए गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। डीसी डिजाइन का नेतृत्व करने वाले छाबड़िया ने भारत की पहली सुपरकार अवंती के साथ वैश्विक स्तर पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इनकी पहली स्पोर्ट कार अवंती रेनॉल्ट-पावर्ड लाॅ राइडिंग से लैस थी, जिसकी बहुत कम बिक्री हुई। वाहन को बंद करने से पहले इसकी दुनिया भर में सिर्फ 127 इकाइयां बेची गईं, क्योंकि भारत ने सख्त मोटर वाहन सुरक्षा नियमों को लागू किया था।

    एक ही कार पर कई बार लिया लोन: पुलिस के अनुसार, दिलीप छाबड़िया ने कथित तौर पर एक ही इंजन और चेचिस नंबर वाले कई अवंती स्पोर्ट्सकार ग्राहकों को बेचे, जो कि एक अपराध है। डीसी डिजाइन कंपनी ने ग्राहकों के रूप में अपनी कई कारों को भी खरीदा और इस योजना के लिए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से लेकर उन्हें थर्ड पार्टी को बेच दिया गया। इस पूरे प्रॉसेस ने कंपनी को करों और जीएसटी से राहत मिली।

    90 से अधिक गाड़ियों को किया सेल: रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि छाबड़िया ने इस काल्पनिक योजना के माध्यम से अवंती की 90 से अधिक इकाइयों को बेच दिया, जबकि कर चोरी योजना के कारण सरकारी खजाने को हुए नुकसान की गणना अभी तक की जानी बाकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें कुल 40 करोड़ का नुकसान है।  

    हरियाणा में समान इंजन के साथ मौजूद एक और कार: मुंबई पुलिस ने जांच में यह पाया गया कि हरियाणा में समान इंजन और चेचिस नंबर के साथ एक और डीसी अवंती है। इसके अलावा पुलिस ने यह भी पाया कि एक ही कार पर कई ऋण लिए गए थे। जो औसतन प्रति कार पर लगभग 42 लाख था। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पूरी बात की जानकारी कई वीआईपी और यहां तक ​​कि एक शीर्ष बॉलीवुड अभिनेता ने पुलिस को दी।

    comedy show banner
    comedy show banner