Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 10 लाख रुपये से कम की कीमत में खरीदें दमदार माइलेज वाली डीजल कार

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 05:10 PM (IST)

    इंडियन मार्केट में डीजल कारों की डिमांड कम नहीं हैंअगर आप अपने लिए एक नई डीजल कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम डीजल गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।आज हम 10 लाख रुपये से कम की कीमत में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

    Hero Image
    Buy a diesel car with strong mileage for less than Rs 10 lakh only

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत बढ़ने के कारण लोग सबसे अधिक सीएनजी कारों की तरफ रुख कर रहे हैं। सीएनजी कारों का फायदा ये होता हैं कि इसमें माइलेज पेट्रोल कारों के मुकाबले 1.5 गुना अधिक मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको लंबे समय तक लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन इंडियन मार्केट में डीजल कारों की डिमांड कम नहीं हैं, अगर आप अपने लिए एक नई डीजल कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम डीजल गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon

    आपको बता दे भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन पेट्रोल के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन का देती है और ये डीजल के साथ इसका सबसे सस्ता वेरिएंट Nexon XM Diesel है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है इसके साथ ही इसका माइलेज 21.19 kmpl तक का है।

    Tata Altroz

    इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है। आपको बता दे ये डीजल वेरिएंट के साथ इसका सबसे सस्ता वेरिएंट Altroz XE Plus Diesel है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.90 लाख रुपये है। ये माइलेज 23.03 kmpl का है।

    Hyundai i20

    भारतीय बाजार में ये सबसे प्रसिद्ध प्रीमियम हैचबैक कार है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। डीजल का ये सबसे सस्ता वेरिएंट i20 Magna Diesel है और इसकी कीमत 8.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं ये कार माइलेज 25.0 kmpl तक का देती है।

    Mahindra XUV300

    इंडियन मार्केट में मौजूद ये कार दो टर्बो पेट्रोल के साथ 1.5 लीटर का डीजल इंजन के साथ आती है। डिजल में ये सबसा सस्ता वेरिएंट XUV300 W4 है।जिसकी कीमत 9.60 लाख रुपये है। ये 20.1 kmpl का माइलेज भी देती है।

    Kia Sonet

    किआ ने समय से पहले ही लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध हो गई है।डिजाल का सबसे सस्ता वेरिएंट Sonet 1.5 HTE Diesel है । इंडियन मार्केट में इस कार की कीमत  9.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। माइलेज की बात करें तो ये 24.1kmpl  तक का माइलेज देता है। 

    ये भी पढ़ें-

    AUTO EXPO 2023 में किआ मचाएगी तहलका, पेश कर सकती है अपनी 10 गाड़ियां

    भारतीयों में बढ़ा कार रखने का क्रेज, 2022 में हुई ताबड़तोड़ ब्रिकी