Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Passenger Vehicles और दोपहिया वाहनों की साल दर साल बढ़ रही है मांग, SIAM ने जारी किए आंकड़े

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 01:56 PM (IST)

    देश में लगातार Passenger Vehicles और दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में उछाल देखा गया है। हाल ही में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने इससे संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है। आइए आपको भारत में हुई वाहनों की Wholesale के बारे में बताते हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Demand for passenger vehicles and two-wheelers is increasing SIAM released figures

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। देश में लगातार Passenger Vehicles की मांग बढ़ रही है। साथ ही दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में भी उछाल देखा गया है। इसको लेकर SIAM यानी कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने आंकड़ा जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भारत में इस साल पहले की तुलना में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री मार्च में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 2,92,030 यूनिट्स हो गई है। क्या है पूरी खबर आइए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Passenger Vehicles की देश में बढ़ रही मांग

    हाल ही में SIAM द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री में इजाफा हुआ है। पिछले साल मार्च महीने की तुलना में इस साल 4.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले साल यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2,79,525 यूनिट्स थी। अब ये 2,92,030 यूनिट्स हे गई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 38,90,114 इकाई थी, जबकि पिछले वर्ष यह 30,69,523 इकाई थी।

    दोपहिया वाहनों की बढ़ी बिक्री

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12,90,553 यूनिट रही। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,98,825 यूनिट्स को बेचा गया था। बिक्री में मामूली सी बढ़त हासिल की गई है। पिछले महीने की बात करें तो देश में कुल वाहनों की थोक बिक्री 16,37,048 यूनिट्स थी जबकि एक साल पहले यह केवल 15,10,534 यूनिट्स हुआ करती थी। SIAM ने कहा कि FY23 में दोपहिया थोक बिक्री 1,58,62,087 यूनिट्स थी जबकि FY22 में यह 1,35,70,008 यूनिट्स हुआ करती थी।

    SIAM ने कहा है कि वित्त वर्ष 2012 में 1,76,17,606 यूनिट्स की तुलना में वित्त वर्ष 23 में श्रेणियों में कुल वाहनों की बिक्री 2,12,04,162 यूनिट्स से अधिक थी। आपको बता दें कि SIAM ने पार्टिकुलर किसी कंपनी विशेष के Wholesales आंकड़े नहीं पेश किए हैं। ये आंकड़े देश में संयुक्त रूप से हुई Passenger Vehicles की खुदरा बिक्री से संबंधित हैं।