Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Ioniq 5 की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानें इस इलेक्ट्रिक कार में क्या है खास

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 10:02 AM (IST)

    इसे एक बार चार्ज करने पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज मिलती है और इसमें 350kW DC चार्जर का इस्तेमाल करके 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। ADAS सेफ्टी फीचर्स से भी है लैस। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    ग्राहकों तर पहुंचने लगी है Hyundai Ioniq 5

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने कुछ समय पहले Ioniq 5 को भारत में लॉन्च किया था और इसकी डिलीवरी अब शुरू हो गई है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत पहले 500 ग्राहकों के लिए 44.95 लाख एक्स-शोरूम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी और रेंज

    Hyundai Ioniq 5 में एक 72.6kWH बैटरी पैक दिया गया है, जो 216bhp और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जो सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन के माध्यम से पिछले पहियों तक पहुंचाया जाता है। इसे एक बार चार्ज करने पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज मिलती है और इसमें 350kW DC चार्जर का इस्तेमाल करके 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

    एडास फीचर्स से लैस

    एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए हेडलैम्प्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, और 20-इंच अलॉय व्हील्स के साथ फ्लेयर्ड-व्हील आर्च मिलते हैं। अंदर में इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन मिलता है - एक इकाई प्रत्येक क्लस्टर के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स भी मिलते हैं। 2 ADAS, पावर सीटें, छह एयरबैग, और वाहन-टू-लोड फंक्शन (V2L) जिसके इस्तेमाल से कार के किनारे पावर सॉकेट के माध्यम से किया जाता है।

    फास्ट चार्जिंग

    कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार अगर आप फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज करेंगे तो यह केवल 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

    तगड़ा बुट स्पेस

    यह 4635 मिमी लंबा, 1890 मिमी चौड़ा, 1625 मिमी लंबी इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 3000 मिमी लंबा व्हीलबेस है। इसमें 531L बूट स्पेस है, लेकिन फ्रंट लगेज एरिया की कमी है। Hyundai Ioniq 5 को मानक के रूप में तीन साल या असीमित किमी की वारंटी मिलती है।

    Ioniq 5 के इस रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक में नेक्स्ट जनरेशन की डिज़ाइन एलिमेंट्स ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी टेल लैंप्स के लिए एक पिक्सेलेटेड थीम है। इसमें 20-इंच एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील शामिल हैं। भारतीय बाजार में ये कार तीन कलर ऑप्शन - ऑप्टिक व्हाइट, ग्रेविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है।