Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    December discount on cars: साल के अंत में कंपनियां दे रही हैं अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, मारुति, हुंडई और सिट्रोन शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 08:43 AM (IST)

    साल के आखिरी दिसंबर 2023 में कुछ मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये ऑफर्स आपके काम आने वाले ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिम्नी पर 1 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। साल के अंत में वाहन निर्माता कंपनियां अपने गाड़ियों के स्टॉक को खत्म करने के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साल के आखिरी दिसंबर 2023 में कुछ मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है। इस ऑफर में मारुति, हुंडई और सिट्रोन जैसी कंपनियां शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Jimny

    मारुति अपनी 5 डोर पर जिम्नी पर 1 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार महिंद्रा थार के टक्कर के लिए उतारा जा रहा है। इसमें 1.5 लीटर का के सीरीज इंजन मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

    Hyundai Grand i10 Nios

    Hyundai Grand i10 Nios पर कंपनी 48 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जो इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग -अलग हो सकता है। कंपनी के लाइनअप में ये सस्ती कार है। इस हैचबैक की कीमत 5.48 लाख रुपये से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये तक है।

    MG Hector

    MG Hector मिड साइज एसयूवी पर वाहन निर्माता कंपनी 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा पर 50 हजार रुपये के और भी ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये तक जाती है।

    Citroen C5 Aircross

    Citroen C5 Aircross पर आप 3 लाख रुपये तक अपने पैसे बचा सकते हैं। इस 5 सीटर एसयूवी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 36.91 लाख रुपये से  शुरू होती है।

    Honda City Hybrid

    पहली बार कंपनी इस कार पर 1 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन और eCVT गियरबॉक्स मिलता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 18.89 लाख रुपये से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें-

    बेहतरीन रेंज देने के लिए जानी जाती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर? सिंगल चार्ज पर 212 किमी रेंज का दावा