Move to Jagran APP

Datsun GO और GO+ पहले से ज्यादा हुई सुरक्षित, इस नए फीचर के साथ हुई अपडेट

Datsun GO और GO+ के फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल ही प्रीमियम टच बेहतर फीचर्स और आकर्षक कीमत में उतारा गए थे

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 03 Jun 2019 05:36 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 10:26 AM (IST)
Datsun GO और GO+ पहले से ज्यादा हुई सुरक्षित, इस नए फीचर के साथ हुई अपडेट
Datsun GO और GO+ पहले से ज्यादा हुई सुरक्षित, इस नए फीचर के साथ हुई अपडेट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Datsun India ने अपनी GO और GO+ हैचबैक्स को व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (VDC) टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट कर दिया है। अपडेटेड Datsun GO और Datsun GO+ में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं। VDC सिस्टम व्हील स्पीड, स्टीयरिंग व्हील पॉजिशन और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रदान करने के लिए ऑनबोर्ड सेंसर्स द्वारा लेटेरल एक्सेलेरेशन दिया गया है। इसके अलावा यह सिस्टम ड्राइविंग अनुभव को सुरक्षित बनाने के लिए कार के ओवरस्टीयरिंग और अंडरस्टीयरिंग इनपुट्स को रिस्पांड करता है। GO और GO+ में अब एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) दिया गया है।

loksabha election banner

इसके अलावा नई Datsun GO में नया 'Vivid Blue' कलर विकल्प दिया जाएगा। वहीं, कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिया जाएगा, जो Apple CarPlay और Android Auto से लैस है। इसके अलावा इस हैचबैक में रियर पार्किंग सेंसर्स और डुअल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Datsun GO और GO+ के फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल ही प्रीमियम टच, बेहतर फीचर्स और आकर्षक कीमत में उतारा गए थे। Go हैचबैक की कीमत 3.32 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 5.02 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, मल्टी-सीटर GO+ की कीमत 3.86 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 5.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। GO+ को अब भारतीय बाजार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है यानी अब Renault Triber और Maruti Suzuki की Wagon R बेस्ड सब 4-मीटर MPV बैक-टू-बैक लॉन्च होने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें:

2019 Jeep Compass Trailhawk BS6 इंजन के साथ भारत में हुई पेश, डिटेल्स में जानें सब कुछ

Tiger Shroff बन सकते हैं अपकमिंग Kia SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी के ब्रांड एम्बेसडर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.