Move to Jagran APP

2019 Jeep Compass Trailhawk BS6 इंजन के साथ भारत में हुई पेश, डिटेल्स में जानें सब कुछ

Jeep India ने अपनी लेटेस्ट Jeep Compass Trailhawk को भारत में पेश कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 03 Jun 2019 04:11 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 10:26 AM (IST)
2019 Jeep Compass Trailhawk BS6 इंजन के साथ भारत में हुई पेश, डिटेल्स में जानें सब कुछ

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Jeep India अपनी लेटेस्ट Jeep Compass Trailhawk को भारत में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, फिलहाल हमें इसकी आधिकारिक लॉन्च के दिन का इंतजार है। लेकिन माना जा रहा है कंपनी इसे इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च करेगी। Jeep ने पहले ही टीजर कैम्पेन शुरू कर दिया था ताकि Trailhawk की चर्चा बनी रहे। इसके अलावा कुछ चुनिंदा Jeep डीलरशिप्स ने भी भारत में इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दी है।

loksabha election banner

लुक्स में क्या है अलग?

Jeep Compass Trailhawk SUV दिखने में पूरी तरह Compass जैसी है, लेकिन इसे ज्यादा ऑफ-रोड सेंट्रिक बनाया गया है। डिजाइन की बात करें तो Trailhawk में कंपनी ने ज्यादा सुधार करने और डिपार्चर एंगल के लिए फंक्शनल बम्पर्स, बड़ा एयर-डैम, स्किड प्लेट्स और बॉनट पर एक ग्लेयर-पैच दिया है। इसे रेग्युलर से अलग दिखने के लिए Jeep ने मिरर्स, रूफ और पिलर्स को काला रंग दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें डुअल-टोन एलॉय व्हील्स और सभी मौसम वाले फ्लोर मैट्स को पैकेज में शामिल किया गया है। इसके अलावा Jeep ने विभिन्न स्थानों पर अपहोलस्ट्री और ट्रेलहॉक बैज को बाहर और अंदर दोनों जगहों पर रेड एक्सेंट्स दिए हैं।

मिलेंगे 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

Jeep Compass Trailhawk में कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से भी कई फीचर्स शामिल किए हैं। कंपनी ने इसमें पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, 6 एयरबैग्स के साथ साइड कर्टेन एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, चाइल्ड सीट एंकर-ISOFIX, ऑल-स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), हिल होल्ड असिस्ट, हिल स्टार्ड असिस्ट, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, पार्कव्यू रियर बैकअप कैमरा के साथ डायनामिक ग्रिल लाइन्स और पार्कसेंस रियर पार्क असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर फीचर्स में क्या है खास?

कंपनी ने इंटीरियर फीचर्स के तौर पर इंजन स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल/स्पीड कंट्रोल, UConnect के साथ 8.4 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और 7-इंच का क्लस्टर ग्राफिक ड्राइवर इन्फोर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटो AC कंट्रोल, इंटीग्रेटेड वॉयस कमांड, ब्लूटूथ ऑडियो स्टीयरिंग, नेविगेशन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और 6 स्पीकर्स दिए गए हैं।

मिलेगी बेस्ट-इन-क्लास ऑफ रोडिंग क्षमता

Jeep Compass Trailhawk में कंपनी ने Jeep Active Drive के साथ 4X4 Low दिया है। बता दें, Jeep Active Drive में फुल टाइम 4x4 सिस्टम दिया गया है। वहीं, Jeep Active Drive LOW में क्लास एक्सक्लूजिव फुल टाइम 4x4 सिस्टम के साथ 20.1 क्रॉल रेश्यो दिया गया है। Trailhawk में फीचर्स के तौर पर डिसकनेक्टिंग रियर एक्सल और पावर टेक-ऑफ यूनिट (PTU) दिया गया है ताकि 4x4 मॉडल्स के साथ बेहतर फ्यूल क्षमता भी मिल सके। इसके अलावा कंपनी ने इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल दिया है जिसमें Auto, Snow, Sand, Mud + Rock Mode शामिल हैं। ऑफ-रोडिंग को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने Compass Trailhawk में Falken Wildpeak - All Season and All - Terrain Tyre दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 205 mm ग्राउंड क्लियरेंस के साथ 840mm का स्नोर्कल दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड Compass में 720mm था।

मिलेगा BSVI डीजल इंजन

Jeep Compass Trailhawk में कंपनी ने 2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बो II डीजल इंजन दिया है, जो BSVI मानकों से लैस है। यह इंजन 948TE 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इस इंजन के साथ कंपनी ने पूरे देशभर में Compass Trailhawk के व्हीकल परफॉर्मेंस, पावरट्रेन और वाहन की मजबूती को परखने के लिए करीब 400,000 km से ज्यादा की टेस्टिंग की है। भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये के आसपास मानी जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.