Move to Jagran APP

डेली इस्तेमाल के लिए बेहतरीन हैं ये Electric Scooters, कीमत मात्र 80 हजार रुपये के अंदर

अगर आपको को रोजाना 100 किलोमीटर के अंदर का सफर तय करना पड़ता है और आपको एक ऐसे स्कूटर की तलाश है जिससे आपको डेली खर्च बचे तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Wed, 22 Mar 2023 03:53 PM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 03:53 PM (IST)
डेली इस्तेमाल के लिए बेहतरीन हैं ये Electric Scooters, कीमत मात्र 80 हजार रुपये के अंदर
रोजाना इस्तेमाल के लिए अच्छी हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में काफी प्यार मिल रहा है, क्योंकि ये स्कूटर अन्य स्कूटर्स की तुलना में थोड़ी एडवांस और रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से बजट फ्रैंडली होती हैं। अगर आप भी रोजाना इस्तेमाल करने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप स्कूटर्स के बारे में जो 80 हजार रुपये के अंदर आते हैं।

loksabha election banner

Yo Edge

अगर आप आस-पास लोकल में चलाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप यो ऐज को चुन सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड भी कम है। इसका मतलब ये है कि आप सेफली इसको चला सकते हैं। रेंज की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60kms की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसकी कीमत 50 हजार रुपये के आस-पास है।

Komaki X1

50 हजार रुपये की कीमत में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में कोमाकी की स्कूटर भी शामिल है। Komaki X1 को आप 45,000 रुपये के आस-पास खरीद सकते हैं। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे है।

Ampere Magnus Ex

यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 121 किमी तक की लंबी रेंज देने में सक्षम है। इसकी कीमत लगभग 82 हजार रुपये के आस पास है, लेकिन कंपनी इस समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 8 हजार रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 हजार रुपये के अंदर आ जाती है।

OlA S1 Air

Ola S1 Air 4.5 kW (6 bhp) मोटर से एक बार चार्ज करने पर 85 किमी (IDC) की रेंज प्रदान करता है। जो 85 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। 2.5 kWh बैटरी पैक के साथ S1 Air बुक किया था, उन्हें ऑटोमेटिक रुप से 3 kWh बैटरी पैक में अपग्रेड कर दिया जाएगा। जो अब सिंगल चार्ज पर 125 किमी (IDC) की रेंज के साथ उपलब्ध है। टॉप-स्पेक S1 Air में 165 किमी की IDC रेंज के साथ 4 kWh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 84,999 रुपये है। इस स्कूटर की जिक्र 80 हजार रुपये के अंदर वाली स्कूटर के अंदर इसलिए दिया गया है, क्योंकि ये लोकप्रिय स्कूटर 80 हजार के प्राइस टैग के थोड़ा सा आगे पड़ता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.