Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kwid Vs Maruti Suzuki S-Presso: जानें दोनों सबसे सस्ती कारों में आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2020 09:50 AM (IST)

    Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso की हैंडलिंग आसान है साथ ही साथ इनका रख-रखाव भी कम खर्चीला है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन इन दोनों में से कोई सस्ती कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए इन कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं।

    Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso का कम्पैरिजन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में बजट कार सेगमेंट में Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso दो सबसे पॉपुलर कारें हैं जिन्हें ग्राहक कम कीमत में खरीद सकते हैं। इन कारों की हैंडलिंग आसान है साथ ही साथ इनका रख-रखाव कम खर्चीला है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन इन दोनों में से कोई सस्ती कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए इन कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से समझ सकें कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर: Renault Kwid में ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें पहला 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन है जो 54 एचपी की मैक्सिमम पावर और 72 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अगर दूसरे इंजन की बात करें तो ये 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 68 एचपी की मैक्सिमम पावर और 9 1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। खास बात ये है कि दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

    Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का K10B BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 67 Hp का मैक्सिमम पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

    फीचर्स: क्विड में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइवर एयर बैग जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर ऑफर किए जाते हैं। अगर कार के टॉप वेरिएंट की बात करें तो आपको इसमें रियर पार्किंग कैमरा, 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

    Maruti Suzuki S-Presso की बात करी जाए तो इसमें ग्राहकों को HEARTECT प्लैटफॉर्म, ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, वजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर+को-ड्राइवर), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और क्रैश कंप्लायंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कीमत: Renault Kwid को 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं अगर Maruti Suzuki S-Presso की कीमत की बात करें तो इसे 3,70,500 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) में खरीदा जा सकता है।  

    comedy show banner
    comedy show banner