दो महीने के अंदर भारत में लांच की जाएगी नई पीढ़ी की Skoda Octavia, कंपनी ने किया कंफर्म
Next Gen Skoda Octavia launch Confirm नई पीढ़ी की स्कोडा ऑक्टेविया को भारत में अगले दो महीनों के भीतर लांच करने किया जाएगा। इसे कंपनी ने पहली बार पिछले साल अप्रैल में पेश किया था। हालांकि कोविड -19 के चलते इसके लांच को टालना पड़ा था।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चेक रिपब्लिक की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाज़ार में इस साल अपने कई वाहनों को लांच करने की तैयारी कर चुका है। इनमें सं कंपनी की प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया का नाम प्रमुख है। यह कार भारतीय बाज़ार में अपने सेग्मेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक हैं। पिछले कुछ समय से इसके नई पीढ़ी के मॉडल के लांच को लेकर कई सारी बातें चल रही थीं, लेकिन हाल ही में इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर Zac Hollis ने पुष्टि की है कि Skoda Octavia के नेक्स जेन मॉडल को कंपनी अगले दो महीने में भारतीय बाज़ार में लांच कर देगी।
गौरतलब है कि नई पीढ़ी की स्कोडा ऑक्टेविया को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में पेश किया था और कंपनी इसे पिछले साल ही लांच करने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसके लांच को आगे बढ़ा दिया गया। हालांकि कंपनी की यह प्रीमियम सेडान कार कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतयी सड़कों पर देखी गई है। बहरहाल स्कोडा नेक्स जेन ऑक्टेविया अगले दो महीनों में भारतयी बाज़ार में लांच के लिए तैयारी है, इस बात को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर खुद जैर होलिस ने कंफर्म किया है।
फीचर्स: बता दें नई पीढ़ी की स्कोडा ऑक्टेविया बहुत ही आकर्षक सुविधाओं से लैस होगी, जैसे कि इसमें एक 10.25 इंच का वर्चुअल कॉकपिट होगा, वॉयस असिस्टेंट सुविधा के साथ एक 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्कोडा कनेक्ट सर्विसेस, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। कार के एक्स्टीरियर में कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल विद एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे। वहीं इंटीरियर की बात की जाए तो यह कार पहले की तरह ही प्रीमियम लैदर सीट्स और कंफर्टेबल सिटिंग के साथ मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इसके डैशबोर्ड और इंटीरियर डिज़ाइन में डुअल टोन फिनिश देखने को मिल सकती है।
इंजन : नई स्कोडा ऑक्टेविया को भारत में 1.5-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन या 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करने की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो दोनों ही इंजन विकल्पों में यह केवल पेट्रोल मॉडल होगा, बता दें कुछ वक्त पहले कंपनी की तरफ से कहा गया था कि वो भारत में स्कोडा ऑक्टेविया के डीज़ल वेरिएंट को वापस नहीं लाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।