Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई GST दर का असर: Jawa और Yezdi की Bikes की कीमत 17 हजार तक हुई कम, देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    JawaYezdi Bike Prices Slashed नई GST दरों के लागू होने से पहले जावा और येज्दी मोटरसाइकिलों की कीमतों में 2 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। क्लासिक लीजेंड्स ने 350cc से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स दर को 28% से घटाकर 18% करने के बाद यह फैसला लिया। इस कटौती का सीधा फायदा जावा और येज्दी रेंज को मिला है।

    Hero Image
    Jawa Yezdi Motorcycles 17 हजार रुपये तक सस्ती हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। नई GST दरों का असर दिखने लगा है। नई GST की दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली है। इसके लागू होने से पहले कार और बाइक निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती करना शुरू कर दिया है। अब इस लिस्ट में Classic Legends भी शामिल हो गई है, जो भारत में Jawa और Yezdi मोटरसाइकिलों की बिक्री करता है। इनकी मोटरसाइकिलों की कीमत में 2 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Jawa और Yezdi के किस बाइक की कीमत कितनी कम की जा रही है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawa और Yezdi की कितनी सस्ती होंगी बाइक?

    Yezdi Bikes

    मॉडल पुरानी कीमत नई कीमत बचत
    Roadster ₹2,09,969 ₹1,93,565 ₹16,404
    Adventure ₹2,14,900 ₹1,98,111 ₹16,789
    Scrambler ₹2,11,900 ₹1,95,345 ₹16,555

    Classic Legends ने अपनी बाइक की कीमतों में कटौती का फैसला नई GST की दरों में हुए सुधारों के जवाब में उठाया है। इसके तहत कंपनी की 350cc से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस कटौती का सीधा फायदा Jawa और Yezdi रेंज को मिला है, क्योंकि ये 293cc और 334cc लिक्विड-कूल्ड अल्फा-2 इंजन से चलती हैं। कंपनी ने GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया है, जिससे Yezdi Adventure, Roadster, Scrambler और Jawa 42 Bobber जैसे मॉडल्स अब युवा राइडर्स के लिए अधिक सुलभ हो गए हैं।

    Jawa Bikes

    मॉडल पुरानी कीमत नई कीमत बचत
    Jawa 42 ₹1,72,942 ₹1,59,431 ₹13,511
    Jawa 350 ₹1,98,950 ₹1,83,407 ₹15,543
    Jawa 42 Bobber ₹2,09,500 ₹1,93,133 ₹16,367
    Jawa 42 (Yezdi) ₹2,10,162 ₹1,93,725 ₹16,417
    Pérak ₹2,16,705 ₹1,99,775 ₹16,930

    कम होगी ओनरशिप की लागत

    Jawa और Yezdi की कीमत में कटौती के अलावा, Classic Legends GST में कमी का फायदा आफ्टर-सेल्स कंपोनेंट्स पर भी दे रही है, जिससे ओनरशिप की लागत कम होने की उम्मीद है। कंपनी Jawa Yezdi BSA ओनरशिप एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत 4 साल/50,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी, 6 साल तक का एक्सटेंडेड कवरेज, एक साल का रोडसाइड असिस्टेंस और मेंटेनेंस प्लान भी देती है। कंपनी का बिक्री और सर्विस नेटवर्क भारत में 450 से अधिक टचप्वाइंट तक फैल गया है।

    त्योहारी सीजन को मिलेगा बूस्ट

    नई GST-आधारित कीमतों में ये बदलाव त्योहारी सीजन से ठीक पहले हुए हैं, जिससे Classic Legends को उम्मीद है कि विलासिता वाली मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक युवा खरीदारों से मजबूत मांग मिलेगी। कंपनी ने Jawa और Yezdi को हाई-फैशन रेट्रो मशीनों के रूप में पेश किया है, जो पुराने जमाने के डिजाइन को आधुनिक इंजीनियरिंग और तकनीक के साथ जोड़ती हैं। GST लाभ का 100% फायदा ग्राहकों को देकर, Classic Legends ने भारत के मिड-कैपेसिटी मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी बने रहने का अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है।