Citroen C5 Aircross EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, पहले की तरह ही होगा डिजाइन
Citroen की नई C5 Aircross EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे दक्षिणी यूरोप में बिना किसी आवरण के देखा गया है। जिसमें इसके डिजाइन से लेकर लाइट्स तक की पूरी जानकारी देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आ सकती है और भारत में इसके लॉन्च होने की क्या उम्मीद है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। इसके नई ऑल-इलेक्ट्रिक C5 Aircross SUV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे दक्षिणी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे इसके बाहरी डिजाइन को लेकर कई जानकारी देखने के लिए मिली है।
Citroen C5 Aircross EV: क्या दिखा
Citroen इसका एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और इसके फ्यूचरिस्टिंग कमेंटमेंट को दिखाता है। ऑल-इलेक्ट्रिक Citroen C5 के टेस्ट म्यूल को पहली बार दक्षिणी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल रहने वाली है। टेस्ट म्यूल में आउटगोइंग C5 Aircross हाइब्रिड के समान बॉडीवर्क देखने के लिए मिला है।
यह पभी ढ़ें- Hero Xoom 125R टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट, स्कूटर में होगा स्पोर्टी फ्रंट-एंड डिजाइन
ब्रांड को इससे काफी उम्मीदें
इसके पीछे की तरफ एक हाइब्रिड बैज भी देख सकते हैं। इसे लेकर कंपनी को उम्मीद है कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टेस्ट म्यूल की वास्तविक पहचान को छिपाएगा। कार के नीचे की तरफ एक बड़ी बैटरी देखने के लिए मिली है।
Citroen C5 Aircross EV: क्यां होंगे फीचर्स
इसमें 13.2 kWh की बैटरी देखने के लिए मिल सकती है। यह बैटरी यूनिट व्हीलबेस के पार फैली हुई दिखाई दे रही हैं, जो C5 Aircross PHEV में नहीं थी। नई Citroen C5 Aircross EV के डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेंगा। इतना ही इंटीरियर भी पहले जैसा ही देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 86 kWh का बड़ा बैटरी पैक हो सकता है, जिसे सिंगल चार्ज करने में करीब 500 किमी तक की रेंज मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।