Citroen C3 vs Renault Kiger: दोनों में कौन हैं दमदार? किसका माइलेज सबसे शानदार, यहां जानें सबकुछ
भारतीय बाजार में Citroen C3 एक नई मॉडल है और हाल के दिनों में ही इसने अपने कदम रखे है। वहीं आपको बता दें Renault Kiger को भारतीय बाजार में आए कई साल हो गए है। आज हम दोनों मॉडल्स की तुलना लेके आए है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2022 02:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroen C3 भारतीय बाजार में अपने कदम रख चुकी है,कंपनी ने अपनी इस एसयूवी कार में कई तरह के फीचर्स अपडेट किये है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की टक्कर सबसे लोकप्रिय मॉडल Renault Kiger से है। आज हम आपको बताएँगे इन दोनों गाड़ियों में कितना अंतर है, और इन दोनों में कितने बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैा।
डिजाइन Citroen C3
दोनों गाड़ियों का डिजाइन बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने सिट्रोन सी3 को सिग्नेचर डिजाइन पर तैयार किया है। इस एसयूवी के आकार जैसे बनाया गया है। इसमें ऊंचा उठा हुआ बोनेट, डुअल एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलाइट डिजाईन, व्हील आर्चेस पर क्लैडिंग, फ्रंट स्किड प्लेट भी दिया गया हैा। इस कार के सामने वाले हिस्से को का3फी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है।
डिजाइन Renault Kiger
इससे भी कंपनी ने सिग्नेचर स्टाइल में डिजाइन किया है। वहीं ये कार ट्राइबर से प्रेरित लगती है। इसके साथ ही इसका काफी बेहतरीन लुक देने के लिए एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, वर्गाकार फोग लाइट दिए गए हैं। सामने की ओर इस कार में क्रोम ग्रिल, स्पोर्टी रियर स्पोइलर, टेलगेट पर क्रोम इन्सर्ट, शार्क फिन एंटीना, रूफ बार व ब्लैक डोर हैंडल्स दिए है जो इसे काफी बेहतरीन लुक देता है।फीचर्स Citroen C3
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिरर स्क्रीन में काफी आधुनिक तकनीक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो व फोन कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, हाईट एडजस्ट की जाने वाली ड्राइवर सीट दी गई है।
Renault Kiger फीचर्स
कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन रिप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, रियर व्यू कैमरा, ऑटो एसी व पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, क्रूज कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।Citroen C3 इंजन
सिट्रोन सी3 में 1.2लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कुल 82hp की पावर और 115 न्यूटन का मीटर पावर टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ये दावा करती है कि 19.8 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कुल 110hp की पावर और 190 nm का पीक टार्क जनरेट करती है। इसमें कुल 6- स्पीड की मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो 19.4 का किलोमीटर की माइलेज देती है।